ETV Bharat / state

महासमुंद नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर का दावा - MAHASAMUND MUNICIPALITY PRESIDENT

चंद्राकर ने अपनी दावेदारी को और मजबूत करने के लिए 15 जनवरी से डोर टू डोर कैंपेन स्टार्ट करने का ऐलान किया है.

Former president Prakash Chandrakar
दावेदारों की बढ़ी संख्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 12, 2025, 11:01 PM IST

महासमुंद: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरे प्रदेश में जोर शोर से चल रही हैं. आरक्षण का काम पूरा होने के बाद भाजपा और कांग्रेस में नगरीय निकाय के अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी शुरु हो गई है. बीजेपी से नगरपालिका महासमुंद के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने अपनी दावेदारी पेश की है. प्रकाश चंद्राकर ने ऐलान किया है कि वो 15 जनवरी से डोर टू डोर जनसंपर्क यात्रा निकालेंगे.

पूर्व अध्यक्ष ने पेश की दावेदारी: पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनका दावा पक्का है. अपनी जीत के लिए अभी से काम में जुट गए हैं. 15 जनवरी से बड़े पैमाने पर लोगों से घर घर जाकर मिलेंगे. पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि मैंने दो साल से ज्यादा का कार्यकाल नगर पालिका का चलाया बतौर अध्यक्ष. विकास के कामों को लेकर जो भी मैंने काम किए उसका फल मुझे इस बार मिलेगा. जो काम बाकी रह गए हैं उसे मैं इस बार पूरा करूंगा.

दावेदारों की बढ़ी संख्या (ETV Bharat)

नगरपालिका का आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के बाद भी सीमित संसाधनों से नगरपालिका के मूलभूत सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाया. मानव जीवन के लिए सबसे आवश्यक वस्तुओं में से एक पानी है. नागरिको को पानी की किल्लत से जूझना ना पड़े इसलिए हमने कबाड़ से जुगाड़ कर नगर की लगभग 80 हजार आबादी को भीषण गर्मी मे तीन टाइम पानी सप्लाई कर नगर को टैंकर मुक्त पेयजल की सुविधा मुहैया कराई - प्रकाश चन्द्राकर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, भाजपा

बीजेपी दावेदारों की लगी लाइन: पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि जो वादे अधूरे रह गए उसे लेकर नागरिकों से राय लूंगा. चंद्राकर ने कहा कि भाजपा जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट देगी. मुझे भरोसा है पार्टी मुझपुर विश्वास करेगी. गौरतलब है कि महासमुंद नगरपालिका अध्यक्ष पद अनारक्षित मुक्त होने के बाद भाजपा में दावेदारों की लाइन लगी हुई है.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव, बीजेपी ने प्रांतीय अपील समिति का किया गठन, जिला प्रभारियों का हुआ ऐलान
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए निर्देश, 15 जनवरी को प्रकाशित होगी अंतिम निर्वाचक नामावली
आरक्षण ने बिगाड़ा दिग्गजों का समीकरण, कई सीटों पर हो गया खेला

महासमुंद: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरे प्रदेश में जोर शोर से चल रही हैं. आरक्षण का काम पूरा होने के बाद भाजपा और कांग्रेस में नगरीय निकाय के अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी शुरु हो गई है. बीजेपी से नगरपालिका महासमुंद के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने अपनी दावेदारी पेश की है. प्रकाश चंद्राकर ने ऐलान किया है कि वो 15 जनवरी से डोर टू डोर जनसंपर्क यात्रा निकालेंगे.

पूर्व अध्यक्ष ने पेश की दावेदारी: पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनका दावा पक्का है. अपनी जीत के लिए अभी से काम में जुट गए हैं. 15 जनवरी से बड़े पैमाने पर लोगों से घर घर जाकर मिलेंगे. पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि मैंने दो साल से ज्यादा का कार्यकाल नगर पालिका का चलाया बतौर अध्यक्ष. विकास के कामों को लेकर जो भी मैंने काम किए उसका फल मुझे इस बार मिलेगा. जो काम बाकी रह गए हैं उसे मैं इस बार पूरा करूंगा.

दावेदारों की बढ़ी संख्या (ETV Bharat)

नगरपालिका का आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के बाद भी सीमित संसाधनों से नगरपालिका के मूलभूत सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाया. मानव जीवन के लिए सबसे आवश्यक वस्तुओं में से एक पानी है. नागरिको को पानी की किल्लत से जूझना ना पड़े इसलिए हमने कबाड़ से जुगाड़ कर नगर की लगभग 80 हजार आबादी को भीषण गर्मी मे तीन टाइम पानी सप्लाई कर नगर को टैंकर मुक्त पेयजल की सुविधा मुहैया कराई - प्रकाश चन्द्राकर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, भाजपा

बीजेपी दावेदारों की लगी लाइन: पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि जो वादे अधूरे रह गए उसे लेकर नागरिकों से राय लूंगा. चंद्राकर ने कहा कि भाजपा जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट देगी. मुझे भरोसा है पार्टी मुझपुर विश्वास करेगी. गौरतलब है कि महासमुंद नगरपालिका अध्यक्ष पद अनारक्षित मुक्त होने के बाद भाजपा में दावेदारों की लाइन लगी हुई है.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव, बीजेपी ने प्रांतीय अपील समिति का किया गठन, जिला प्रभारियों का हुआ ऐलान
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए निर्देश, 15 जनवरी को प्रकाशित होगी अंतिम निर्वाचक नामावली
आरक्षण ने बिगाड़ा दिग्गजों का समीकरण, कई सीटों पर हो गया खेला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.