महासमुंद: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरे प्रदेश में जोर शोर से चल रही हैं. आरक्षण का काम पूरा होने के बाद भाजपा और कांग्रेस में नगरीय निकाय के अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी शुरु हो गई है. बीजेपी से नगरपालिका महासमुंद के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने अपनी दावेदारी पेश की है. प्रकाश चंद्राकर ने ऐलान किया है कि वो 15 जनवरी से डोर टू डोर जनसंपर्क यात्रा निकालेंगे.
पूर्व अध्यक्ष ने पेश की दावेदारी: पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनका दावा पक्का है. अपनी जीत के लिए अभी से काम में जुट गए हैं. 15 जनवरी से बड़े पैमाने पर लोगों से घर घर जाकर मिलेंगे. पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि मैंने दो साल से ज्यादा का कार्यकाल नगर पालिका का चलाया बतौर अध्यक्ष. विकास के कामों को लेकर जो भी मैंने काम किए उसका फल मुझे इस बार मिलेगा. जो काम बाकी रह गए हैं उसे मैं इस बार पूरा करूंगा.
नगरपालिका का आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के बाद भी सीमित संसाधनों से नगरपालिका के मूलभूत सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाया. मानव जीवन के लिए सबसे आवश्यक वस्तुओं में से एक पानी है. नागरिको को पानी की किल्लत से जूझना ना पड़े इसलिए हमने कबाड़ से जुगाड़ कर नगर की लगभग 80 हजार आबादी को भीषण गर्मी मे तीन टाइम पानी सप्लाई कर नगर को टैंकर मुक्त पेयजल की सुविधा मुहैया कराई - प्रकाश चन्द्राकर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, भाजपा
बीजेपी दावेदारों की लगी लाइन: पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि जो वादे अधूरे रह गए उसे लेकर नागरिकों से राय लूंगा. चंद्राकर ने कहा कि भाजपा जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट देगी. मुझे भरोसा है पार्टी मुझपुर विश्वास करेगी. गौरतलब है कि महासमुंद नगरपालिका अध्यक्ष पद अनारक्षित मुक्त होने के बाद भाजपा में दावेदारों की लाइन लगी हुई है.