दुर्ग: दुर्ग के प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमले के केस में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस केस में फरार आरोपी को दुर्ग पुलिस ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी पर दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. इस केस में मुख्य आरोपी प्रोबीर शर्मा अपनी डॉक्टर पत्नी के साथ आंध्र प्रदेश में छिपकर रह रहा था.
मुख्य आरोपी को भिलाई ला रही पुलिस: आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार करने के बाद दुर्ग पुलिस मुख्य आरोपी प्रोबीर शर्मा को आंध्र प्रदेश से दुर्ग ला रही है. दुर्ग के एसपी ने जितेंद्र शुक्ला ने इस केस में आरोपी प्रोबीर शर्मा पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. 19 जुलाई 2024 को कॉलेज से जाते समय प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला किया गया था. इस हमले का आरोप प्रोबीर शर्मा और उसके साथियों पर लगा था. प्रोबीर शर्मा के अलावा शिवम मिश्रा और धीरज नाम के शख्स भी इस केस में आरोपी हैं.
चैतन्य बघेल से हुई थी पूछताछ: प्रोफेसर मारपीट केस में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से भी पूछताछ हुई थी. चैतन्य बघेल की बहन से भी दुर्ग पुलिस ने पूछताछ की थी. उसके अलावा दोनों के मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया था. चैतन्य बघेल ने खुद पर लगे आरोप के खिलाफ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर का भी रुख किया है. अब प्रोबीर शर्मा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इस केस में और आगे की लीड मिल सकती है. जिससे इस केस में आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं.