ETV Bharat / state

मरवाही के भेड़वा नाले के पास मिली तीन मवेशियों की लाश, थाने तक पहुंची शिकायत - DEAD BODIES OF THREE CATTLE

बगरार गांव के रहने वाले किसान की तीन गाय नाले के पास मरी पाई गई. किसान ने हत्या की आशंका जताई है.

DEAD BODIES OF THREE CATTLE
थाने तक पहुंची शिकायत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 12, 2025, 10:28 PM IST

जीपीएम: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बार्डर एरिया पर मरवाही का भेड़वा नाला है. नाले के पास से पुलिस ने तीन गायों का शव बरामद किया है. बगरार गांव के रहने वाले ओंकार प्रसाद राय का कहना है कि जिन गायों की लाश बरामद हुई है वो उनके मवेशी थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल का कहना कि जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला है जिससे तस्करी और गौ हत्या जैसी बात नजर आए. गायों की मौत कैसे हुई जरुर ये जांच का विषय है.

गायों की मौत पर शिकायत: पीड़ित किसान ने अपने मवेशियों की मौत पर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित किसान का कहना है कि तीन दिन पहले गाय को चरने के लिए छोड़ा था. गाय जब वापस घर नहीं लौटी तो उनकी तलाश की गई. किसान का कहना है कि भेड़वा नाले के पास जब वो मवेशियों को खोजते हुए पहुंचे वहां तीनों मरी हुई मिली. मरवाही पुलिस का कहना है कि गायों को मारा नहीं गया है. पीएम रिपोर्ट होने के बाद सब साफ हो जाएगा.

थाने तक पहुंची शिकायत (ETV Bharat)

गायों को मारने की बात कहीं से भी नजर नहीं आती है. हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पीएम रिपोर्ट से मौत की वजह का पता चल जाएगा - ओम चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

क्या है किसान का आरोप: किसान का आरोप है उसके मवेशियों को पीटा गया है जिससे उसकी मौत हुई है. किसान का ये भी आरोप है कि मवेशियों की आंखों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. किसान ने मवेशियों की मौत को लेकर भेड़वा टोला के एक शख्स के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. जिसके खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई है वो भालूमाड़ा जो अनूपपुर मध्य प्रदेश में वहां का रहने वाला है. किसान का कहना है लोगों ने उसे गायों को दौड़ाते हुए देखा है.

मिनी स्टेडियम बना तबेला, खिलाड़ियों की जगह मवेशियों का डेरा, प्लेग्राउंड में उगा रहे सब्जी
छत्तीसगढ़ में मौसम का कोल्ड अटैक, इंसान, मवेशी और पालतू पशु सब परेशान
मनेंद्रगढ़ के भौता में मिला बाघ का फुट प्रिंट, घरों में कैद हुए गांव वाले

जीपीएम: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बार्डर एरिया पर मरवाही का भेड़वा नाला है. नाले के पास से पुलिस ने तीन गायों का शव बरामद किया है. बगरार गांव के रहने वाले ओंकार प्रसाद राय का कहना है कि जिन गायों की लाश बरामद हुई है वो उनके मवेशी थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल का कहना कि जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला है जिससे तस्करी और गौ हत्या जैसी बात नजर आए. गायों की मौत कैसे हुई जरुर ये जांच का विषय है.

गायों की मौत पर शिकायत: पीड़ित किसान ने अपने मवेशियों की मौत पर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित किसान का कहना है कि तीन दिन पहले गाय को चरने के लिए छोड़ा था. गाय जब वापस घर नहीं लौटी तो उनकी तलाश की गई. किसान का कहना है कि भेड़वा नाले के पास जब वो मवेशियों को खोजते हुए पहुंचे वहां तीनों मरी हुई मिली. मरवाही पुलिस का कहना है कि गायों को मारा नहीं गया है. पीएम रिपोर्ट होने के बाद सब साफ हो जाएगा.

थाने तक पहुंची शिकायत (ETV Bharat)

गायों को मारने की बात कहीं से भी नजर नहीं आती है. हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पीएम रिपोर्ट से मौत की वजह का पता चल जाएगा - ओम चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

क्या है किसान का आरोप: किसान का आरोप है उसके मवेशियों को पीटा गया है जिससे उसकी मौत हुई है. किसान का ये भी आरोप है कि मवेशियों की आंखों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. किसान ने मवेशियों की मौत को लेकर भेड़वा टोला के एक शख्स के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. जिसके खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई है वो भालूमाड़ा जो अनूपपुर मध्य प्रदेश में वहां का रहने वाला है. किसान का कहना है लोगों ने उसे गायों को दौड़ाते हुए देखा है.

मिनी स्टेडियम बना तबेला, खिलाड़ियों की जगह मवेशियों का डेरा, प्लेग्राउंड में उगा रहे सब्जी
छत्तीसगढ़ में मौसम का कोल्ड अटैक, इंसान, मवेशी और पालतू पशु सब परेशान
मनेंद्रगढ़ के भौता में मिला बाघ का फुट प्रिंट, घरों में कैद हुए गांव वाले
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.