बीजापुर: नए साल 2025 में नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर लगातार माओवादी घटनाओं से सुर्खियों में रह रहा है. रविवार को जांगला के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. इस धमाके में दो जवान बुरी तरह घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीजापुर पुलिस के अधिकारी ने जानकारी दी है कि यह धमाका शाम पांच बजे हुआ.
जांगला के जैगुर में IED ब्लास्ट: बीजापुर जिले के जांग्ला के जैगुर गांव में यह आईईडी ब्लास्ट हुआ है. नक्सलियों ने जंगलों में धमाका किया. यह धमाका उस वक्त किया गया जब डीआरजी के जवान कुटरू पुलिस स्टेशन के पास नक्सल अभियान चला रहे थे. जांगला के पास जैगुर गांव के जंगल में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस में विस्फोट हुआ. इस ब्लास्ट में दो जवान घायल हुए हैं.
IED विस्फोट में कुटरू पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल गजेंद्र साहा और रामसू मज्जी घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे खतरे से बाहर हैं- बीजापुर पुलिस
जांगला में सर्चिंग अभियान तेज: बीजापुर में हुए धमाके के बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने जांगला में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है. नक्सलियों को पकड़ने के लिए कई इलाकों में घेराबंदी कर गश्त और ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है.
बीजापुर के कुटरू में 8 जवान हुए थे शहीद: बीजापुर के कुटरू में 6 जनवरी को हुए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवान शहीद हो गए थे. इस इलाके में नक्सलियों ने उस वक्त आईईडी ब्लास्ट किया था. जब जवान अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे. बस्तर पुलिस ने दावा किया था कि इस ब्लास्ट में नक्सलियों ने 70 किलो आईईडी का इस्तेमाल किया. कुटरू के अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने ब्लास्ट कर फोर्स के वाहन को उड़ा दिया था. जिसमें 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गया था. अब 12 जनवरी को नक्सलियों ने जांगला में आईईडी ब्लास्ट किया है.