निगम बोध घाट पर डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. राष्ट्रपति दौपदी मूर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता विपक्ष राहुल गांधी व अन्य नेताओं और गणमान्य लोगों के साथ उनके परिवार ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी.
देश के 'मनमोहन' की आखिरी विदाई: पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार - MANMOHAN SINGH FUNERAL
Published : Dec 28, 2024, 10:28 AM IST
|Updated : Dec 28, 2024, 1:36 PM IST
नई दिल्ली:पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया. इस दौरान राष्ट्रपति दौपदी मूर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. गौरतलब है कि गुरुवार को मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जहां विभिन्न नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.
LIVE FEED
राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
निगम बोध घाट में प्रवेश बंद
अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होने के बाद सभी के लिए निगम बोध घाट के अंदर प्रवेश बंद कर दिया गया है.
अंतिम यात्रा पहुंची निगम बोध घाट, प्रधानमंत्री नरेंद मोदी भी पहुंचे
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा निगम बोध घाट पहुंच चुकी है. उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का भी काफिला पहुंचा. उनके अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए तमाम नेता, मेहमान पहले ही पहुंच चुके थे. सुरक्षा कारणों से सिर्फ वीवीआईपी लोगों को ही निगमबोध घाट परिसर के अंदर प्रवेश दिया गया. कई देशों के राजनयिक भी अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए निगम बोधघाट पहुंचे.
अशोक गहलोत ने जताई नाराजगी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी निगम बोध घाट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जैसी हस्ती के अंतिम संस्कार के लिए केंद्र सरकार ने जगह नहीं देकर गलत किया. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से देश सदमे में है और उनके अंतिम संस्कार के लिए यह जगह देने का फैसला बीजेपी ने किया है.
किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे निगम बोध घाट
निगम बोध घाट पर किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंच चुके हैं.
निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार की तैयारी
दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है. निगम बोध घाट परिसर में सिर्फ आमंत्रित विशिष्ट मेहमानों को ही प्रवेश की इजाजत है.
निगम बोध घाट के लिए निकली यात्रा
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए AICC मुख्यालय से निगम बोध घाट ले जाया जा रहा है. यात्रा में भारी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़े हैं. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को दिल्ली एम्स में निधन हो गया था.