ETV Bharat / state

राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद को धक्का देने का आरोप, दो सांसद अस्पताल में भर्ती, राजनाथ सिंह मिलने पहुंचे - RAHUL GANDHI CONTROVERSY

राहुल गांधी पर धक्कामुक्की का आरोप
राहुल गांधी पर धक्कामुक्की का आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 19, 2024, 4:16 PM IST

Updated : Dec 19, 2024, 8:03 PM IST

नई दिल्लीः संसद परिसर में गुरुवार सुबह धक्का-मुक्की हो गई. इसमें ओडिशा के बालासोर से बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए. सारंगी का राहुल गांधी पर आरोप है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा. सारंगी और फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को चोट लगी. दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उधर, राहुल गांधी का कहना है कि भाजपा सांसदों ने उन्हें धमकी दी और धक्का-मुक्की की. संसद में एंट्री करने से रोका गया. अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. जहां बीजेपी ने थाने में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, वहीं कांग्रेस की महिला नेता भी थाने पहुंचीं.

LIVE FEED

7:28 PM, 19 Dec 2024 (IST)

राजनाथ सिंह ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के आरएमएल अस्पताल पहुंचकर घायल बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा, हमारे दो सांसद - प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं और मुझे उनकी स्थिति के बारे में पता चला. प्रताप सारंगी के सिर पर दो टांके लगे हैं और मुकेश राजपूत के सिर पर भी चोट लगी है. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें 2 या उससे अधिक दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना होगा. लोकतंत्र में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए.

5:28 PM, 19 Dec 2024 (IST)

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

राहुल गांधी ने कहा, "संसद सत्र से कुछ दिन पहले अडानी को लेकर अमेरिका की रिपोर्ट आई. बीजेपी ने पूरी कोशिश की अडानी को बचाने की. बार-बार बीजेपी ने मुद्दे से भटकाने की कोशिश की. बीजेपी-आरएसएस की सोच हमेशा से अंबेडकर के खिलाफ है. बीजेपी के मंत्री ने सबके सामने अपनी सोच भी दिखा दी. हमने कहा कि उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए. आज संसद भवन में जो कुछ हुआ वो भी मुख्य मुद्दे से हटाने के लिए था. मुख्य मुद्दा मोदी के दोस्त अडानी पर लगे आरोपों से ध्यान हटाना है. बीजेपी अडानी मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं चाहती, इसलिए बार-बार ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है."

5:24 PM, 19 Dec 2024 (IST)

अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई FIR

राहुल गांधी पर BNS की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 115 (चोट पहुंचाने के इरादे से काम करना), 117 (जान-बूझकर गंभीर चोट पहुंचाना), 125 (निजी सुरक्षा को जान-बूझकर खतरे में डालना), 131 (धक्का देना और डराना-धमकाना) और 351 (धमकी देना) के तहत शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी ने मल्लिकार्जुन खड़गे से धक्का-मुक्की करने और खराब व्यवहार किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि मेरे और प्रियंका के साथ धक्का-मुक्की की गई. खड़गे ने कहा- धक्का लगने से उनके घुटने में चोट आई है. भाजपा सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से शिकायत की है.

4:38 PM, 19 Dec 2024 (IST)

कब क्या हुआ ?

  • कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में DCP दफ्तर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
  • संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की में भाजपा सांसद गिरकर घायल हो गए. सांसद प्रताप चंद्र सारंगी मीडिया के सामने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया.
  • घायल सांसद सारंगी को देखने राहुल गांधी पहुंचे. मीडिया के सामने राहुल गांधी ने बयान भी दिया.
  • राहुल गांधी ने आरोपों पर जवाब दिया, "नहीं-नहीं. आपके कैमरा में होगा. ये पार्लियामेंट का एंट्रेंस है और मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था. भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, मुझे धकेल रहे थे, मुझे धमका रहे थे. ये हुआ है. धक्का-मुक्की से कुछ होता नहीं है. संसद में जाना हमारा अधिकार है. भाजपा के मेंबर्स हमें अंदर जाने से रोक रहे थे."
  • आरोप है कि फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को राहुल ने धक्का मारा और वे सारंगी के ऊपर गिरे थे. दोनों ही सांसदों को राम मनोहर लोहिया के ICU में भर्ती कराया गया.
  • सारंगी और मुकेश राजपूत से भाजपा सांसद प्रल्हाद पटेल, पीयूष गोयल और कृषि मंत्री शिवराज सिंह अस्पताल में मिलने पहुंचे.

3:55 PM, 19 Dec 2024 (IST)

बीजेपी महिला सांसद बोलीं- काफी करीब आ गए थे राहुल, प्रियंका गांधी ने कहा- भाजपा सांसद गुंडागर्दी कर रहे

नगालैंड से बीजेपी की सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने कहा कि राहुल गांधी मेरे बहुत करीब आकर खड़े हो गए थे. मैं बेहद असहज हो गई थी. राहुल ने मुझे धमकाया. उधर, संसद के बाहर प्रियंका गांधी ने मीडिया से कहा- भाजपा सांसद गुंडागर्दी कर रहे हैं. अमित शाह की खाल बचाने के लिए भाजपा ने ये साजिश शुरू कर दी है कि राहुल ने किसी को धक्का दिया है. मेरी आंखों के सामने खड़गे जी को धक्का दिया गया. वह जमीन पर गिर गए. इसके बाद भाजपा ने फिर सीपीआई (एम) सांसद को धक्का दिया, जो खड़गे जी पर गिरे. मुझे लगा कि इससे उनका पैर टूट जाएगा. उन्हें चोट लगी है. 82 साल के खड़गे जी के लिए कहीं से कुर्सी लाई गई.

3:50 PM, 19 Dec 2024 (IST)

घायल सांसदों के भर्ती होने के बाद डॉक्टर का बयान

RML के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट अजय शुक्ला ने कहा कि दोनों नेताओं को सिर में चोट आई है और उन्हें ICU में भर्ती किया गया है.

3:49 PM, 19 Dec 2024 (IST)

ये है मामला

संसद में गुरुवार सुबह I.N.D.I.A. ब्लॉक और भाजपा सांसद प्रदर्शन कर रहे थे. I.N.D.I.A. ब्लॉक अंबेडकर पर शाह के बयान की निंदा और उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था. भाजपा सांसद भी अंबेडकर पर कांग्रेस की बयानबाजी का विरोध कर रहे थे. इसी दोनों पक्षों के बीच धक्का मुक्की हुई.

नई दिल्लीः संसद परिसर में गुरुवार सुबह धक्का-मुक्की हो गई. इसमें ओडिशा के बालासोर से बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए. सारंगी का राहुल गांधी पर आरोप है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा. सारंगी और फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को चोट लगी. दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उधर, राहुल गांधी का कहना है कि भाजपा सांसदों ने उन्हें धमकी दी और धक्का-मुक्की की. संसद में एंट्री करने से रोका गया. अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. जहां बीजेपी ने थाने में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, वहीं कांग्रेस की महिला नेता भी थाने पहुंचीं.

LIVE FEED

7:28 PM, 19 Dec 2024 (IST)

राजनाथ सिंह ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के आरएमएल अस्पताल पहुंचकर घायल बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा, हमारे दो सांसद - प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं और मुझे उनकी स्थिति के बारे में पता चला. प्रताप सारंगी के सिर पर दो टांके लगे हैं और मुकेश राजपूत के सिर पर भी चोट लगी है. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें 2 या उससे अधिक दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना होगा. लोकतंत्र में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए.

5:28 PM, 19 Dec 2024 (IST)

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

राहुल गांधी ने कहा, "संसद सत्र से कुछ दिन पहले अडानी को लेकर अमेरिका की रिपोर्ट आई. बीजेपी ने पूरी कोशिश की अडानी को बचाने की. बार-बार बीजेपी ने मुद्दे से भटकाने की कोशिश की. बीजेपी-आरएसएस की सोच हमेशा से अंबेडकर के खिलाफ है. बीजेपी के मंत्री ने सबके सामने अपनी सोच भी दिखा दी. हमने कहा कि उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए. आज संसद भवन में जो कुछ हुआ वो भी मुख्य मुद्दे से हटाने के लिए था. मुख्य मुद्दा मोदी के दोस्त अडानी पर लगे आरोपों से ध्यान हटाना है. बीजेपी अडानी मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं चाहती, इसलिए बार-बार ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है."

5:24 PM, 19 Dec 2024 (IST)

अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई FIR

राहुल गांधी पर BNS की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 115 (चोट पहुंचाने के इरादे से काम करना), 117 (जान-बूझकर गंभीर चोट पहुंचाना), 125 (निजी सुरक्षा को जान-बूझकर खतरे में डालना), 131 (धक्का देना और डराना-धमकाना) और 351 (धमकी देना) के तहत शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी ने मल्लिकार्जुन खड़गे से धक्का-मुक्की करने और खराब व्यवहार किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि मेरे और प्रियंका के साथ धक्का-मुक्की की गई. खड़गे ने कहा- धक्का लगने से उनके घुटने में चोट आई है. भाजपा सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से शिकायत की है.

4:38 PM, 19 Dec 2024 (IST)

कब क्या हुआ ?

  • कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में DCP दफ्तर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
  • संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की में भाजपा सांसद गिरकर घायल हो गए. सांसद प्रताप चंद्र सारंगी मीडिया के सामने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया.
  • घायल सांसद सारंगी को देखने राहुल गांधी पहुंचे. मीडिया के सामने राहुल गांधी ने बयान भी दिया.
  • राहुल गांधी ने आरोपों पर जवाब दिया, "नहीं-नहीं. आपके कैमरा में होगा. ये पार्लियामेंट का एंट्रेंस है और मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था. भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, मुझे धकेल रहे थे, मुझे धमका रहे थे. ये हुआ है. धक्का-मुक्की से कुछ होता नहीं है. संसद में जाना हमारा अधिकार है. भाजपा के मेंबर्स हमें अंदर जाने से रोक रहे थे."
  • आरोप है कि फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को राहुल ने धक्का मारा और वे सारंगी के ऊपर गिरे थे. दोनों ही सांसदों को राम मनोहर लोहिया के ICU में भर्ती कराया गया.
  • सारंगी और मुकेश राजपूत से भाजपा सांसद प्रल्हाद पटेल, पीयूष गोयल और कृषि मंत्री शिवराज सिंह अस्पताल में मिलने पहुंचे.

3:55 PM, 19 Dec 2024 (IST)

बीजेपी महिला सांसद बोलीं- काफी करीब आ गए थे राहुल, प्रियंका गांधी ने कहा- भाजपा सांसद गुंडागर्दी कर रहे

नगालैंड से बीजेपी की सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने कहा कि राहुल गांधी मेरे बहुत करीब आकर खड़े हो गए थे. मैं बेहद असहज हो गई थी. राहुल ने मुझे धमकाया. उधर, संसद के बाहर प्रियंका गांधी ने मीडिया से कहा- भाजपा सांसद गुंडागर्दी कर रहे हैं. अमित शाह की खाल बचाने के लिए भाजपा ने ये साजिश शुरू कर दी है कि राहुल ने किसी को धक्का दिया है. मेरी आंखों के सामने खड़गे जी को धक्का दिया गया. वह जमीन पर गिर गए. इसके बाद भाजपा ने फिर सीपीआई (एम) सांसद को धक्का दिया, जो खड़गे जी पर गिरे. मुझे लगा कि इससे उनका पैर टूट जाएगा. उन्हें चोट लगी है. 82 साल के खड़गे जी के लिए कहीं से कुर्सी लाई गई.

3:50 PM, 19 Dec 2024 (IST)

घायल सांसदों के भर्ती होने के बाद डॉक्टर का बयान

RML के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट अजय शुक्ला ने कहा कि दोनों नेताओं को सिर में चोट आई है और उन्हें ICU में भर्ती किया गया है.

3:49 PM, 19 Dec 2024 (IST)

ये है मामला

संसद में गुरुवार सुबह I.N.D.I.A. ब्लॉक और भाजपा सांसद प्रदर्शन कर रहे थे. I.N.D.I.A. ब्लॉक अंबेडकर पर शाह के बयान की निंदा और उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था. भाजपा सांसद भी अंबेडकर पर कांग्रेस की बयानबाजी का विरोध कर रहे थे. इसी दोनों पक्षों के बीच धक्का मुक्की हुई.

Last Updated : Dec 19, 2024, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.