झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर के बाद दुमका पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, बाबा बासुकीनाथ धाम में की पूजा - HD DEVEGOWDA IN BASUKINATH DHAM

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा पहुंचे बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर. यहां मंदिर के पंडा पुरोहितों ने उन्हें मंत्र उच्चारण के साथ करायी पूजा अर्चना.

HD IN BABA BASUKINATH DHAM TEMPLE
बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 6, 2025, 7:47 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 8:14 PM IST

दुमका:पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा बासुकीनाथ धाम पहुंचे. विधि-विधान पूर्वक फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ में पूजा अर्चना की. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री को पंडा पुरोहितों ने षोडशोपचार विधि से कामना ज्योतिर्लिंग एवं मैया पार्वती के गर्भ गृह में दर्शन पूजन कराया. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री ने झारखंड वासियों सहित समस्त देशवासियों के जनकल्याण के लिए भोलेनाथ की आरती भी की.

बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (Etv Bharat)

पूर्व प्रधानमंत्री के बासुकीनाथ मंदिर पहुंचने पर प्रशासन की ओर से मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी गई. बासुकीनाथ मंदिर परिसर की साफ- सफाई करवा कर पूजा के समय मंदिर को पूरी तरह से श्रद्धालुओं से खाली करवा दिया गया था, जिससे कि उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए. जिला प्रशासन की टीम ने पूर्व पीएम की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी इंतजाम किया.

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में पूजा करने के बाद लोगों का अभिवादन किया. बासुकीनाथ स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में विश्राम करने के बाद सड़क मार्ग से पुनः बाबा धाम की ओर प्रस्थान किया.

दुमका पहुंचने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. उम्र अधिक होने के कारण वह व्हीलचेयर के सहारे मंदिर पहुंचे. उनसे मीडिया ने बात करने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से देश के बेहतर भविष्य की कामना की. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह बात कही. मालूम हो कि एचडी देवेगौड़ा वर्ष 1996 से वर्ष 1997 तक देश के 11वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.

Last Updated : Jan 6, 2025, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details