पलवल: पूर्व विधायक सुभाष चौधरी की ब्रेन हेमरेज के इलाज के दौरान मौत हो गई है. 12 सितंबर को सुभाष चौधरी की अचानक तबियत खराब हो गई थी, जिसके बाद चौधरी को इलाज के लिए फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ब्रेन हेमरेज के कारण आज मंगलवार को उनकी मौत हो गई है.
बता दें कि पूर्व विधायक सुभाष चौधरी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को छोड़कर फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप को अपना समर्थन दिया था और 2024 के विधानसभा चुनाव के लिए चौधरी ने गुर्जरों की पंचायत कर फैसला लिया था कि यदि उन्हें कांग्रेस पार्टी टिकट देती है तो वो अंतिम चुनाव लड़ेंगे और पार्टी का टिकट नहीं मिला तो समाज किसी को भी अपना उम्मीदवार बना सकता है, वो उनके साथ रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, सुभाष चौधरी ने पलवल विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन किया, लेकिन जब कांग्रेस की सूची में पलवल से करण सिंह दलाल का नाम सामने आया तो वो मानसिक रूप से परेशान रहने लगे.