पटना: पूर्व सांसद राम किशोर सिंह ने आज राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि हमने अपना इस्तीफा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सौंप दिया है. रमा सिंह ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल एक विशेष वर्ग की राजनीति करती है.
''हम समझे थे कि तेजस्वी जी युवा है, कहीं ना कहीं उनकी राजनीति करने का अलग अंदाज होगा. लेकिन इतने दिन तक पार्टी में रहा, हमें लग गया कि नहीं राष्ट्रीय जनता दल एक विशेष वर्ग की राजनीति करने वाली पार्टी है. इसीलिए हमने आज पार्टी से इस्तीफा दिया है.''- राम किशोर सिंह, पूर्व सांसद
दूसरी पार्टी ज्वाइन करेंगे रामा सिंह : जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप दूसरी पार्टी में जाएगा तो उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही इसको लेकर हम निर्णय लेंगे कि हमें क्या करना है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोग राजनीति करने वाले लोग हैं. हम लोग किसी न किसी दल में रहकर राजनीति जरूर करेंगे.