जहानाबाद:आगामी 23 फरवरी को जिले के गांधी मैदान में राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के द्वारा रैली का आयोजन किया गया है, जिसकी तैयारियों को लेकर जिला अतिथि गृह में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह गोह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉक्टर रणविजय सिंह ने रैली को ऐतिहासिक बनाने को लेकर तैयारियों का जायजा लिया.
23 फरवरी को पटना में RLM की रैली: इस दौरान पूर्व विधायक डॉक्टर रणविजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को उचित दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हमने अपनी पार्टी को मजबूती प्रदान करने एवं आगामी लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए लगभग 200 से भी अधिक गांवों का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया है. यह क्रम अभी जारी है.
"एनडीए के साथ जब हम पूर्व में साथ चुनाव लड़े थे तब जहानाबाद की लोकसभा की सीट पर हमारी पार्टी का उम्मीदवार था और जीत हासिल हुई थी. जहानाबाद से 35000 लोगों के रैली में शामिल होने की उम्मीद है."-रणविजय सिंह, पूर्व विधायक