लखनऊ:राजधानी लखनऊ के हजरतगंज के डालीबाग इलाके में बसपा के पूर्व मंत्री राम लखन वर्मा के बेटे उपकार वर्मा ने नशे की हालत में हाथ की नस काट ली. पूर्व मंत्री के मकान में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. आनन फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची हजरतगंज पुलिस की टीम ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. जहां युवक का इलाज जारी है.
वहीं पूरे मामले पर हजरतगंज थाने के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली की उपकार सिंह नामक युवक ने अपने आवास पर हाथ की नस काट ली है. सूचना मिलते ही तत्काल चौकी इंचार्ज शुभम पांडेय को मौके पर भेजा गया. टीम के साथ पहुंचे चौकी इंचार्ज जब डालीबाग इलाके में युवक के आवास पर पहुंचे तो दरवाजा बाहर से बंद मिला.