इंदौर: हैदराबाद के विधायक टी राजा पिछले दिनों उज्जैन में महाकाल दर्शन करने के लिए आए थे. इस दौरान उन्होंने विवादित बयान दिया था कि महाकाल मंदिर के 50 किलोमीटर दायरे में कोई भी मुस्लिम होटल नहीं होना चाहिए. वहीं उनके समर्थन में अब पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक उषा ठाकुर भी आ गई हैं. उनका कहना है कि गैर-हिंदुओं को सिंहस्थ में रोजगार का मौका नहीं मिलना चाहिए.
पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक उषा ठाकुर हमेशा अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं. वहीं उन्होंने हैदराबाद के विधायक टी राजा के बयान का समर्थन किया है. उषा ठाकुर ने कहा "जिनकी मंदिरों में आस्था ही नहीं है, गैर-हिंदुओं को सिंहस्थ में रोजगार का मौका नहीं मिलना चाहिए. उषा ठाकुर ने कहा कि जो धार्मिक स्थलों के आसपास जो दुकान है उसमें एक बड़ा षड्यंत्र प्रतीत होता है."
स्वर्णिम भारत के निर्माण के लिए सभी राष्ट्रवादी शक्तियों को एक होना होना पड़ेगा
आप अपना वास्तविक नाम छुपा कर काम चला रहे हैं. इस देश में संविधान बहुत सशक्त है, लेकिन आप किसी को धोखा नहीं दे सकते. पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने कहा "महाकाल भगवान और देवी जी का फोटो लगा लिया जाता है, लेकिन उसका संचालन कोई और नाम का व्यक्ति करता है. इससे धार्मिक आस्थाएं ध्वस्त होती हैं. वहीं हिन्दू राष्ट्र पर उषा ठाकुर ने कहा " यदि 2047 के स्वर्णिम भारत का निर्माण करना है तो सभी राष्ट्रवादी शक्तियों को एक होना होना पड़ेगा."
बांग्लादेश में धार्मिक स्थलों को बर्बाद किया जा रहा है. यह सब मानवता के विरुद्ध
अजमेर दरगाह के सर्वे पर उषा ठाकुर बोलीं "हमारे जितने भी पुरातात्विक और ऐतिहासिक धार्मिक स्थल हैं. मुगलों और अंग्रेजों की गुलामी के चलते हमारे धर्म स्थलों को अधिग्रहित किया गया. अब जब प्रमाण मिल रहे हैं तो उनका मुक्त होना भी स्वाभाविक है. बांग्लादेश में धार्मिक स्थलों को बर्बाद किया जा रहा है. क्या यह सब मानवता के विरुद्ध नहीं है. वहां की सरकारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए."
बता दें बागेश्वर धाम के पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में शामिल होने आए हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक टी राजा ने एमपी सरकार से मांग की है कि महाकाल मंदिर के 50 किलोमीटर दायरे में कोई भी मुसलिम होटल नहीं होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव से सर्वे कराने की मांग की. वह महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे थे.