ETV Bharat / state

व्यापारी के घर चोरी के मामले में 2 आरोपी धरे गए, 15 लाख का माल बरामद - UJJAIN POLICE ARRESTED 2 THIEF

उज्जैन में व्यापारी विपिन पाटनी के घर हुई चोरी में पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. शादी में इंदौर गया था पीड़ित परिवार.

UJJAIN POLICE ARRESTED 2 THIEF
चोरी के मामले में पुलिस 2 लोगों को किया अरेस्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 24 hours ago

उज्जैन: निजातपुरा इलाके में रहने वाली व्यापारी विपिन पाटनी के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने 2 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से चोरी के 10 लाख रुपए नकद और 5 लाख रुपए तक के जेवरात बरामद हुआ हैं. वहीं चोरों ने पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों को करना कबूल किया है.

शादी समारोह में गया था परिवार

बता दें कि चोरी की घटना 3 जनवरी की रात को घटी थी. विपिन पाटनी अपने परिवार के साथ 3 जनवरी की सुबह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर गए हुए थे. पूरे घर में कोई नहीं था, घर में ताला लगा हुआ था. सूना घर देखकर चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. जब 4 जनवरी की रात को विपिन का परिवार घर लौटा, तो देखा कि घर के गेट पर लगा ताला टूटा हुआ है. यह देखकर वह सन्न रह गए.

उज्जैन पुलिस ने 15 लाख का माल किया बरामद (ETV Bharat)

सूने घर को चोरों ने बनाया था निशाना

विपिन जैसे ही घर के अंदर घुसे, तो उन्होंने देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी खुली हुई है. उन्होंने तुरंत कोतवाली थाना पहुंचकर चोरी की वारदात की जानकारी थान प्रभारी को दी. विपिन पाटनी ने बताया कि "चोरी गए सामान में 13 लाख रुपए से अधिक नकदी, सोने के बिस्किट और चांदी के सिक्के शामिल हैंं." जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी.

Ujjain businessman house theft
व्यापारी के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा (ETV Bharat)

चोरों पर करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज

एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि "पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत कर इस चोरी का खुलासा किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शाहरुख और कुलदीप शामिल है, जो पेशेवर चोर हैं. इन पर डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनके पास से 10 लाख रुपए नकद और पांच लाख रुपए का चोरी का अन्य सामान बरामद किया गया है. "

चोरी का माल खपाती थी महिला

शाहरुख की पत्नी राधिका उर्फ मुस्कान को चोरी के माल को खपाने में शामिल पाया गया है. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. वहीं उसके पास से 3 लाख रुपए नकद बरामद किए गये हैं. चोरों ने पूछताछ के दौरान अन्य चोरी की वारदातों में शामिल होना कबूला है.

उज्जैन: निजातपुरा इलाके में रहने वाली व्यापारी विपिन पाटनी के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने 2 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से चोरी के 10 लाख रुपए नकद और 5 लाख रुपए तक के जेवरात बरामद हुआ हैं. वहीं चोरों ने पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों को करना कबूल किया है.

शादी समारोह में गया था परिवार

बता दें कि चोरी की घटना 3 जनवरी की रात को घटी थी. विपिन पाटनी अपने परिवार के साथ 3 जनवरी की सुबह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर गए हुए थे. पूरे घर में कोई नहीं था, घर में ताला लगा हुआ था. सूना घर देखकर चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. जब 4 जनवरी की रात को विपिन का परिवार घर लौटा, तो देखा कि घर के गेट पर लगा ताला टूटा हुआ है. यह देखकर वह सन्न रह गए.

उज्जैन पुलिस ने 15 लाख का माल किया बरामद (ETV Bharat)

सूने घर को चोरों ने बनाया था निशाना

विपिन जैसे ही घर के अंदर घुसे, तो उन्होंने देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी खुली हुई है. उन्होंने तुरंत कोतवाली थाना पहुंचकर चोरी की वारदात की जानकारी थान प्रभारी को दी. विपिन पाटनी ने बताया कि "चोरी गए सामान में 13 लाख रुपए से अधिक नकदी, सोने के बिस्किट और चांदी के सिक्के शामिल हैंं." जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी.

Ujjain businessman house theft
व्यापारी के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा (ETV Bharat)

चोरों पर करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज

एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि "पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत कर इस चोरी का खुलासा किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शाहरुख और कुलदीप शामिल है, जो पेशेवर चोर हैं. इन पर डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनके पास से 10 लाख रुपए नकद और पांच लाख रुपए का चोरी का अन्य सामान बरामद किया गया है. "

चोरी का माल खपाती थी महिला

शाहरुख की पत्नी राधिका उर्फ मुस्कान को चोरी के माल को खपाने में शामिल पाया गया है. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. वहीं उसके पास से 3 लाख रुपए नकद बरामद किए गये हैं. चोरों ने पूछताछ के दौरान अन्य चोरी की वारदातों में शामिल होना कबूला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.