पन्ना : पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना पुलिस में तैनात कुछ पुलिस वालों की शिकायत एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक से की. शिकायत में फरियादी सुशील कुमार शुक्ला ने कहा "वह पैदल आ रहा था. इसी दौरान पुलिस वालों ने उसका हेलमेट न लगाने के कारण चालान काट दिया. चालान काटने के एवज में पुलिस ने उससे ₹300 वसूल लिए." पीड़ित ने मांग की है कि ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.
जबरन पुलिस वाहन में बैठाकर थाने ले गए
मामले के अनुसार अजयगढ़ निवासी सुशील कुमार शुक्ला मजदूरी करते हैं. पुलिस अधीक्षक दिए शिकायती आवेदन में सुशील कुमार शुक्ला का आरोप है "4 जनवरी 2024 को वह अपनी बेटी के जन्मदिन का आमंत्रण देकर शाम 7.30 बजे बहादुरगंज की तरफ से अपने घर वापस लौट रहा था. तभी पीछे से पुलिस की गाड़ी आई. इसमें 4 पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में थे. उन्होंने मुझे जबरन गाड़ी में बैठाया व चुप रहने की धमकी देकर अजयगढ़ थाने में ले गये."
- नए साल पर डीजीपी ने एमपी पुलिस को दिए खास टिप्स, क्राइम कंट्रोल और पुलिस के आचरण पर फोकस
- Dial 100 में तैनात पुलिस करती है बदसलूकी, इंदौर पहले व भोपाल तीसरे नंबर पर
अजयगढ़ थाना प्रभारी बोले- मामले की जांच कराएंगे
फरियादी सुशील कुमार शुक्ला का कहना है "उसने थाना प्रभारी से इस प्रकार यहां लाने का कारण पूछा तो उससे अभद्रता की गई. धमकी दी कि ज्यादा शोर करेगा तो ऐसे केस में फसाएंगे कि 18000 रुपये जुर्माना होगा और 6 माह तक जमानत नहीं होगी. उसने निवेदन किया कि मेरी बेटी का जन्मदिन का केक काटना है. इसलिए उसे जाने दें परंतु उन्होंने वहां खड़ी एक मोटरसाईकिल का नंबर लिखकर हेलमेट न लगाकर वाहन चलाने का 300 रुपये का चालान काट दिया. इसके बाद कहा कि हमें चालान काटने का लक्ष्य पूरा करना है." वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी अजयगढ़ रवि जादौन का कहना है "ऐसा नहीं हो सकता कि पैदल चलने वाले का हेलमेट न पहनने का चालान काट दिया जाए. फिर भी मामले की जांच की जाएगी."