राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री परसादी का खुलासा - मुरारीलाल मना करते रहे, फिर भी उन्हें टिकट दिया - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

देश में लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार अभियान शुरू हो चुका है. इसके साथ ही नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गई. ऐसे में कहीं टिकट कटने से नेता नाराज नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ नेताओं ने चुनाव लड़ने में असमर्थता जताने के बाद भी चुनावी मैदान में उतारने की बात सामने आई है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री परसादी लाल मीणा ने एक सभा में यह खुलासा कर सबको चौंका दिया कि भाजपा के कदृावर नेता डॉ किरोड़ी के भाई जगमोहन को भी कांग्रेस से टिकट मिलने वाला था, लेकिन एनवक्त पर उनकी कांग्रेस ज्वाइनिंग रुक गई.

Former minister Parsadi Lal's disclosure - Murarilal kept refusing
पूर्व मंत्री परसादी लाल का खुलासा - मुरारीलाल मना करते रहे, फिर भी उन्हें टिकट दिया

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 1, 2024, 5:16 PM IST

पूर्व मंत्री परसादी का खुलासा.

दौसा.गहलोत सरकार में चिकित्सा मंत्री रहे परसादी लाल मीणा ने सोमवार को लालसोट में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि मुरारी लाल मीणा दौसा संसदीय सीट से चुनाव लड़ने से मना करते रहे, लेकिन हमने पहले ही उनका नाम प्रस्तावित कर भेज दिया था. बाद में सचिन पायलट ने भाजपा नेता और कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी मीणा के भाई जगमोहन मीणा का नाम भी सुझाया, लेकिन किसी कारण से उनकी कांग्रेस में ज्वाइनिंग रुक गई और मुरारी का ही नाम फाइनल हो गया. उन्होंने यह भी कहा कि यदि जगमोहन को भी ​टिकट मिलता तो हमें कोई दिक्कत नहीं थी. कांग्रेस कार्यकर्ता तो हाथ के निशान को देखकर काम करता है.

बयान सुर्खियों मेंःपरसादी लाल मीना का एक बयान सुर्खियों में बना हुआ है. प्रचार के दौरान लालसोट में एक सभा में पूर्व मंत्री परसादी लाल ने कहा कि हम सभी की इच्छा थी कि मुरारीलाल मीणा दौसा से लोकसभा चुनाव लड़ें. इसलिए सबने मिलकर 18 जनवरी को ही मुरारीलाल का नाम प्रस्तावित कर दिया था. उन्होंने कहा कि मुरारीलाल चुनाव लड़ने के लिए मना करते रहे, लेकिन हम सबने उनसे कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ना ही पड़ेगा.

पढ़ें:दौसा से नरेश मीणा सहित 2 निर्दलियों ने नामांकन लिए वापस, कांग्रेस खेमे में खुशी

किरोड़ी के भाई को भी मिल सकता था टिकटःपरसादी ने कहा कि कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी मीणा के भाई जगमोहन को भी कांग्रेस से टिकट मिल सकता था. जब हाईकमान ने मुरारीलाल का नाम रोका तो, सचिन पायलट ने कहा- हम कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ीलाल मीना के भाई जगमोहन को भी टिकट दे सकते है. इस बारे में हमसे पूछा भी गया था. हमें भी इससे कोई ऐतराज नहीं था. लोकसभा क्षेत्र से पार्टी जिसे भी कांग्रेस का टिकट देती, हम उसी को वोट देते.

उन्होंने कहा कि जिले की चार विधानसभा सीटों पर हम हार गए, हमें इसका विश्लेषण करना चाहिए. तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने खूब काम किए. सभी जगह विकास के काम हुए. हर गांव ने जो मांगा वो दिया. उसके बाद भी परिस्थितियां अनुकूल नहीं रही और जिले की पांच में से 4 विधानसभा सीट हम हार गए. इसके लिए सभी को अपने विश्लेषण करना चाहिए. उन्होंने बताया कि प्रदेश में मेडिकल का चिरंजीवी 1 अप्रैल से बंद हो जाएगा. फिर लोग दवाई भी खरीदेंगे, पैसे भी देंगे. उन्होंने कहा पूरे हिंदुस्तान में राजस्थान पहला प्रदेश था, जहां फ्री दवाई दी तो अशोक गहलोत ने दी थी. साथ ही 25 लाख का इलाज फ्री दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details