गाजीपुर :लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने ओबीसी मतदाताओं को साधने की कोशिश शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में डॉ. संगीता बलवंत को सहकारिता राज्य मंत्री बनाया गया था. गाजीपुर की सदर सीट से 2017 से 22 तक वह बीजेपी से विधायक थीं. अब उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है.
सदर सीट से विधायक रह चुकी हैं डॉ. संगीता :बताते चले कि आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मतदाताओं को रिझाने की जुगत में जुटी है. पूर्व सहकारिता मंत्री डॉ. संगीता बलवंत बिंद बिंद बिरादरी से आती हैं. गाजीपुर में बिंद बिरादरी भी निर्णायक भूमिका में रहती है. डॉ. संगीता को राज्यसभा भेजे जाने की तैयारी की जानकारी मिलते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. डॉ. संगीता बलवंत के महाराजगंज आवास पर पहुंचकर मिठाइयां खिलाई और जमकर नारेबाजी की. डॉ. संगीता बलवंत छात्र राजनीति में गाजीपुर के पीजी कॉलेज में पहली बार छात्र संघ की चुनाव लड़ी थीं. अध्यक्ष का चुनाव जीत उन्होंने सफर की शुरुआत की थी. उसके बाद संगीता बलवंत 2017 से 22 तक गाजीपुर की सदर सीट से बीजेपी से विधायक रहीं.