नई दिल्ली:दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होने जा रहे हैं. मतदान से पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच लगातार जुबानी जंग तेज होती जा रही है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे पूर्व में मंत्री रहे और अब मौजूदा भाजपा नेता कैलाश गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है.
कैलाश गहलोत ने कहा है कि जब आम आदमी पार्टी शुरू हुई तो उन्होंने कहा कि जब प्रत्याशियों का चयन करेंगे तो उसमें तीन प्रमुख सवाल थे अगर किसी कैंडिडेट या व्यक्ति के अगेंस्ट करप्शन क्राइम या कैरेक्टर के मामले होंगे तो हम उसे टिकट नहीं देंगे, लेकिन बिजवासन विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने ऐसा कैंडिडेट दिया है इसके खिलाफ एक नहीं अनेकों पुलिस केस FIR दर्ज है. बिजवासन से भाजपा उम्मीदवार ने निर्वाचन क्षेत्र के आप उम्मीदवार सुरेंद्र भारद्वाज की कड़ी आलोचना की.
बिजवासन सीट से आप प्रत्याशी पर दर्जनों मामले दर्ज :गहलोत ने आरोप लगाया कि आप उम्मीदवार के खिलाफ रिश्वत लेने और महिलाओं का अपमान करने सहित कई मामले दर्ज हैं. भाजपा नेता ने कहा कि मैं बहुत दुख और शर्म के साथ कह रहा हूं कि आप ने बिजवासन से किस तरह का उम्मीदवार (सुरेंद्र भारद्वाज) उतारा है जिसके खिलाफ कई पुलिस मामले दर्ज हैं? ये सामान्य मामले नहीं हैं, इनमें रिश्वत लेने, सरकारी कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के मामले शामिल हैं.