अयोध्या:कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरअप्पा गुरुवार को अयोध्या पहुंचे. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. संस्कृति विभाग के कलाकारों ने मेहमानों पर पुष्प वर्षा की. रामलला के दर्शन कर ईश्वरप्पा अभिभूत दिखाई पड़े. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर ईश्वरअप्पा ने कहा कि हनुमान के जन्म स्थान से भगवान राम के जन्म स्थान पर दर्शन करने आया हूं. हम सभी भाग्यशाली हैं, क्योंकि 500 वर्ष के पहले यहां रामलला का मंदिर था. उसको तोड़कर बाबरी मस्जिद बनाई गई थी. नए मंदिर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, हम लोग को बहुत खुशी है.
उन्होंने कहा कि चार-पांच वर्ष पहले अयोध्या आया था. पहले अयोध्या में कुछ भी नहीं था, लेकिन अब यहां बहुत कुछ है. एयरपोर्ट देखने ही से मालूम पड़ता है कि अयोध्या बहुत बदल गई है. हमारे जीवित रहते भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है. भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के एक महीने पूरे होने के बाद आने पर कहा कि मैं पहले ही आना चाहता था लेकिन केवल मुझे एक आमंत्रण पत्र मिला था, जबकि परिवार में 19 लोग हैं, इसलिए नहीं आ पाया. अयोध्या में बहुत भीड़ भी थी इसलिए बाद में आना तय हुआ. अब भगवान राम लला दर्शन करने आया हूं. कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरअप्पा 19 लोगों के साथ अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन पूजन किया.