बरेली : फरीदपुर थाना क्षेत्र के काली मंदिर में साधु की ईंट-पत्थरों से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बाबा कुछ दिन पहले ही काली मंदिर पर आया था. गुरुवार को उसकी खून से लथपथ लाश मिली.
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पचौरी में एक काली माता का मंदिर है और उस मंदिर में शिवचंद गिरी नाम के बाबा कुछ दिनों से रहते थे. शिवचंद गिरी की रात में अज्ञात हत्यारों ने ईंट-पत्थर और डंडों से पीटकर निर्मम हत्या कर दी. लाश को मंदिर परिसर में ही फेंक दिया और फरार हो गए. घटना की जानकारी गुरुवार सुबह लोगों को तब लगी, जब गांव के लोग मंदिर में पूजा-पाठ करने पहुंचे.
मंदिर परिसर में बाबा की निर्मम हत्या की जानकारी लगते ही फरीदपुर थाने की पुलिस के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि काली माता मंदिर में रहने वाले बाबा शिवचंद गिरी की किसी ने हत्या कर दी है. मौके से ईंट और डंडे बरामद हुए हैं, जिसे प्रतीत होता है कि सिर पर वारकर हत्या की गई है. जानकारी में यह भी आया है शराब को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. इसके बाद बाबा मंदिर पर आ गए थे. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.