बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU के पूर्व सांसद अनिल हेगड़े ने पटना में डाला वोट, कहा- सभी को मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए - JDU Leader Anil Hegde

Patna Sahib Lok Sabha Seat: पटना साहिब के कन्या मध्य विद्यालय स्कूल बूथ पर शनिवार को जदयू के पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े ने वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर चुनाव चाहे लोकसभा हो या विधानसभा यहां तक की म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के भी चुनाव में हम वोट डालने आते हैं. मैं लोकतंत्र में मिले अधिकार का प्रयोग करता.

PATNA SAHIB LOK SABHA SEAT
जदयू के पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े ने पटना में डाला वोट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 1, 2024, 11:38 AM IST

जदयू के पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े ने पटना में डाला वोट (ETV Bharat)

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण का मतदान आज 1 जून को जारी है. इस बीच राजधानी पटना में भी सुबह से ही वोटिंग चल रही है. पटना के कई बूथ पर सुबह से ही लंबी लाइन लगी है, क्योंकि दोपहर में गर्मी काफी बढ़ जाती है इसलिए लोग जल्द से जल्द अपना वोट डालने की कोशिश कर रहे हैं.

अनिल हेगड़े ने डाला वोट: वहीं, इस बीच जदयू के पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े ने भी सुबह में ही अपना वोट डाल दिया है. अनिल हेगड़े कर्नाटक के रहने वाले हैं लेकिन पिछले 15 सालों से पटना स्थित जदयू कार्यालय में ही रह रहे हैं. उन्होंने शनिवार को पटना साहिब के कन्या मध्य विद्यालय स्कूल में बनाए गए बूथ में वोट डाला. वोट डालने के बाद अनिल हेगड़े ने कहा कि हर चुनाव चाहे लोकसभा हो या विधानसभा यहां तक की म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनाव में भी हम वोट डालने आते हैं और लोकतंत्र में मिले अधिकार का प्रयोग करते हैं.

बख्तियारपुर में वोट डालेंगे सीएम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार पटना के बजाय बख्तियारपुर में अपना वोट डाल रहे हैं. 2020 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ने पटना के कन्या मध्य विद्यालय स्थित बूथ पर वोट डाला था लेकिन इस बार अपना वोटर लिस्ट में नाम बख्तियारपुर में फिर से ट्रांसफर करवा लिया है.

पटना की दोनों सीटों पर वोटिंग जारी:पटना साहिब लोक सभा सीट से बीजेपी की तरफ से रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस से अंशुल अविजित चुनाव मैदान में हैं. दोनों के बीच आमने-सामने का मुकाबला है. वहीं पाटलिपुत्र सीट पर बीजेपी के रामकृपाल यादव और आरजेडी की मीसा भारती आमने-सामने हैं.

गर्मी के कारण बूथ पर विशेष इंतजामात:भीषण गर्मी को देखते हुए चुनाव आयोग की तरफ से कई तरह के इंतजाम भी किए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग वोट डालने पहुंचें. सेल्फी जोन भी बनाया गया है. यही वजह है कि सुबह से तमाम मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ जुट रही है.

इसे भी पढ़ें-परिवार के साथ पटना में लालू यादव ने डाला वोट, राबड़ी और रोहिणी के साथ वेटनरी कॉलेज में मतदान करने पहुंचे - LALU YADAV CAST VOTE

ABOUT THE AUTHOR

...view details