गया: बिहार के गया में जन अधिकार पार्टीके पूर्व जिलाध्यक्ष ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. जाप के पूर्व जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी वर्ष 2022 के एक मामले में नामजद थे. इसी मामले में उन्होंने गया व्यवहार न्यायालय में सरेंडर कर दिया. कोर्ट में सरेंडर के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
जाप नेता का गया कोर्ट में सरेंडर:सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी जिल के गुरारू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ एक व्यक्ति के द्वारा वर्ष 2022 में गुरारू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसी मामले में सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी ने कोर्ट में सरेंडर किया है.
मारपीट और मकान में ताला लगा देने का आरोप:जानकारी के अनुसार गुरारू थाना में कांड संख्या 232/22 दर्ज हुई थी. इसमें एक व्यक्ति के द्वारा आरोप लगाया गया था कि मकान बेचने के लिए सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी के साथ एग्रीमेंट किए थे. एग्रीमेंट में पैसे कम देकर उनके द्वारा जबरन जमीन लिखाने का प्रयास किया गया और इस क्रम में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट की. वहीं घर में बाहर से ताला लगा दिया. एसएसपी ने कहा कि इस मामले में पुलिस जाप के पूर्व जिला अध्यक्ष को तलाश रही थी. अब जाकर उसने सरेंडर कर दिया है.
"गुरारू के रहने वाले सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इन पर जमीन एग्रीमेंट के अनुसार पैसे कम देने, जबरन जमीन लिखवाने का प्रयास करने, मारपीट करने और घर में बाहर से ताला मार देने का आरोप था. सरेंडर करने के बाद न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेजा गया है"- आशीष भारती, एसएसपी, गया
ये भी पढ़ें: '.. का पोता हूं.. कुछ नहीं उखाड़ पाओगे', पटना में कार्यपालक पदाधिकारी पर जानलेवा हमला, दिल्ली रेफर