बक्सरः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बक्सर लोकसभा सीट से भाजपा ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी. अश्विनी चौबे के टिकट काटे जाने और असम कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को टिकट दिये जाने के कयास लगाये जा रहे थे. अश्विनी चौबे तो बेटिकट कर दिये गये. लेकिन, आनंद मिश्रा को टिकट हाथ नहीं लगा. ऐसे में एक बार फिर बक्सर के लोगों को विधान सभा चुनाव 2020 की याद आ गयी.
नेताओं के चक्रव्यूह में फंस गए दोनों अधिकारीः 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले डीजीपी का पद त्यागकर गुप्तेश्वर पांडेय विधायक बनने का सपना लेकर बक्सर पहुंचे थे. सियासत के मैदान में ऐसी पटकनी मिली कि नेता बनने का सपना त्यागकर कथावाचक बन गए. 4 साल बाद एक बार फिर वैसी ही स्थिति असम कैडर के आईपीएस अधिकारी आनन्द मिश्रा की हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया. जिसके बाद अब सोशल कैम्पेनिग कर खुद को स्थापित करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारीः सांसद बनने का सपना लेकर बक्सर आये आनन्द मिश्रा, से जब ईटीवी भारत ने इस बाबत बात की तो उन्होंने कहा कि, हम अपने घर आये हैं और वापस नहीं जाने वाला हैं. स्थानीय जानकारों की मानें तो सियासत के मैदान में मात खाने के बाद अब असम कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अपना भविष्य तलाशना शुरू कर दिए हैं. करीबियों की मानें तो बक्सर के बच्चों को वह यूपीएससी की तैयारी कराने के साथ ही खुद को सामाजिक एवं राजनीतिक दृष्टिकोण से मजबूत करने की तैयारी करेंगे. करीबियों की मानें तो 2025 के विधानसभा चुनाव से शंखनाद करेंगे.