लखनऊ : पूर्व आईएएस ने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर व उनकी अधिवक्ता पत्नी नूतन ठाकुर के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा (civil suit) दायर किया है. लखनऊ के सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में यह मुकदमा लिखा गया है. पूर्व आईएएस ने आरोप लगाया है कि दंपत्ति ने उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है.
रिटायर्ड आईएएस के मुताबिक उनके खिलाफ सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार किया गया था. इसमें पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने भी अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने कोर्ट में सिविल सूट दाखिल किया है. अब इस मालमे में अगली सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी. पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मामले में 28 सितंबर को ट्वीट कर माफी मांगी थी. यह मामला काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा था. एक मामले में सपा मुखिया के ट्वीट के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था. इसके बाद पूर्व आईएएस ने भी ट्वीट किया था.