लखनऊ: राजधानी में मंगलवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. यहां एक रिटायर्ड डीएसपी ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. 73 वर्षीय कैलाश चन्द्र की आत्महत्या की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव के पास से एक रिवॉल्वर बरामद की है. पुलिस इस मामले में हर पहलुओं पर जांच कर रही है.
गुड़म्बा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रिटायर्ड डीएसपी के आत्महत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैली. पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड डीएसपी बुजुर्ग थे. उनकी आयु 73 वर्ष के करीब थी. कैलाश चन्द्र गुड़म्बा थाना क्षेत्र के सेक्टर जे जानकीपुरम में रहते थे. मंगलवार को उन्होंने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.