नालंदा:लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है. यहां कुल 7 चरणों में चुनाव होना है जबकि पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है. इस बीच नालंदा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस में दो फाड़ देखने को मिल रहा है. कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस के अंदर घमासान:बिहार के नालंदा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सह अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य दिलीप कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से फेसबुक के जरिए अपनी ही पार्टी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस अब किसी पार्टी या आंदोलन का नाम नहीं बल्कि सिर्फ गिने चुने चापलूसों और बाप बेटों की पार्टी बनकर रह गई है.
"हमने आहत होकर पोस्ट किया है. हमे लगा कि जो स्थिति बन रही है, उसमें कांग्रेस को फायदा होता. लेकिन पार्टी ने ठीक से सीटों को बंटवारा नहीं किया. कल जो लिस्ट आयी है उसमें अखिलेश सिंह के बेटे, महेश्वर हजारी के बेटे लड़ रहे हैं. कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया गया. उनके साथ अन्याय किया गया है."- दिलीप कुमार, कांग्रेस कमिटी सदस्य सह पूर्व जिलाध्यक्ष, नालंदा