राजनांदगांव में भूपेश बघेल के मंच पर छलका जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाउ का दर्द - Bhupesh Baghel in Rajnandgaon
राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस ने भूपेश बघेल को मैदान में उतारा है. सोमवार को बघेल प्रचार के लिए खुटेरी पहुंचे थे. मंच पर भूपेश बघेल अपना चुनावी भाषण शुरु करते उससे पहले ही पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कांग्रेस की जमकर बखिया उधेड़ दी.
राजनांदगांव:प्रदेश के पूर्व मुखिया भूपेश बघेल चुनाव प्रचार के लिए खुटेरी पहुंचे थे. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता कार्यक्रम में मौजूद थे. मंच से पहले स्थानीय नेताओं का भाषण चल रहा था. इसी दौरान पूर्व जिला पंचायत उपाध्याक्ष को भी बोलने के मौका मिला. माइक मिलते ही सुरेंद्र दाउ ने बजाए बीजेपी पर हमला बोलने के कांग्रेस की ही बखिया उधेड़नी शुरु कर दी. भूपेश बघेल के सामने ही दाउ ने पार्टी आलाकमान और स्थानीय नेतृत्व पर जमकर हमला बोला.
बघेल की सफाई
भूपेश बघेल के मंच पर छलका कांग्रेस नेता का दर्द: सुरेंद्र दाउ जब अपनी भड़ास निकला रहे थे तब मंच पर बैठे नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई. एक वरिष्ठ नेता तो उसे समझाने के लिए भी आए. सुरेंद्र दाउ ने मंच से ही फटकार लगाते हुए कहा कि मैं आज बोलकर रहूंगा. जो सच बात है उसे सबके सामने आना ही चाहिए. दाउ के भड़ास निकालने पर कार्यकर्ताओं ने खूब तालियां भी बजाई.
पांच सालों में कार्यकर्ताओं के लिए कोई काम नहीं हुआ. पांच सालों में कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं हुआ. पांच सालों में बस एक ही नेता नजर आया. आज वो नेता गायब है मैं ये बात 500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के सामने कह रहा हूं. अगर मेरी बात बुरी लग रही है तो मुझे पार्टी से निकाल दिया जाए. पांच सालों तक हम आपसे मिलने के लिए तरसते रहे.- सुरेंद्र दाउ, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष
जब बगले झांकने लगे मंच पर बैठे नेताजी: विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में मची हाहाकार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस में गुटबाजी कोई नई बात नहीं है. हालाकि ये पहली बार हुआ जब भूपेश बघेल के मंच से ही पार्टी के किसी नेता ने इस तरह के कड़वे बोल अपनी ही पार्टी के लिए बोले हों.
भूपेश बघेल ने दी सफाई:कार्यक्रम खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत में भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस में सबको बोलने का हक है. अगर कोई नाराज है तो उसे भी मंच से अपनी बात रखने का मौका दिया जाता है. अपने ऊपर दर्ज हुई एफआईआर को लेकर बघेल ने कहा कि जब बुलाया जाएगा मैं जाउंगा और अपनी बात रखूंगा. डरने की कोई बात नहीं है जब कुछ गलत किया ही नहीं है. बीजेपी उद्योगपतियों से मोटा चंदा डरा धमकाकर लेती है उसपर ईडी कोई कार्रवाई नहीं करती. जनता सब देख रही है.