बागेश्वर: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने राज्य सरकार पर आपदा राहत कार्यों में लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार आपदा के दौरान गंभीर नहीं है. आपदा में लगातार गांव के गांव प्रभावित हो रहे हैं, जिससे आज एक बृहद भूगर्भीय सर्वेक्षण की जरूरत है. 18 अगस्त 2010 में सुमगढ़ में प्राकृतिक आपदा ने लोगों को हिला कर रख दिया था. सरस्वती शिशु मंदिर के 18 छात्र मलबे में दब गए थे. स्कूल भवनों की भूमि की जांच आज तक सार्वजनिक नहीं हो सकी है.
आपदा राहत राशि बढ़ाने की मांग: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आज लगातार पहाड़ी क्षेत्र भूस्खलन की जद में आ रहे हैं. गांव के गांव इससे प्रभावित हो रहे हैं. जिले के ही करीब एक दर्जन गांव भारी भूस्खलन की चपेट में आ चुके हैं, जिनका सरकार विस्थापन भी नहीं कर पाई है. जिस तरह गांव के गांव आपदा से प्रभावित हो रहे हैं, उससे लगता है कि इन सभी क्षेत्रों के अलावा पूरे पहाड़ी क्षेत्र की गंभीरता से जांच करनी चाहिए, जिससे आने वाले दिनों में इन सब चीजों से अपने लोगों और अपने पहाड़ को हम बचा पाएं. ऐठानी कहा कि मकान ध्वस्त होने पर 1.30 लाख रुपये की धनराशि को बढ़ा कर 10 लाख रुपये करने तथा मानव हानि होने पर 25 लाख रुपये सरकार दे. आपदाओं से सरकार को भी सीखना होगा. विस्थापन के लिए गांव बांट जोह रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. रामगंगा में 2017 में बहा पुल अभी तक नहीं बन सका है. कर्मी में पुशपालन का भवन एक करोड़ से अधिक में बना है. उसका एक दिन भी उपयोग नहीं हुआ. भवन धंसने लगा है, जिसकी भूगर्भीय जांच चल रही है.