लखनऊः प्रदेश के सबसे पुराने विश्वविद्यालय में शामिल लखनऊ विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग एक बार फिर उठी है. हालांकि यह मुद्दा काफी पुराना है और शिक्षक संघ कई बार इसे उठा चुका है, लेकिन इस बार विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा ने राज्यसभा में उठाई है. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने के लिए शून्य काल में राज्यसभा में प्रस्ताव दिया था.
राज्यसभा के सभापति हरिवंश के समक्ष एलयू को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि यह प्रदेश के पुरातन विश्वविद्यालय में शामिल है. यहां पर कई देशों के छात्र आकर अध्ययन करते हैं. साथ ही इस विश्वविद्यालय ने कई नामचीन हस्तियों को दिया है. जिसमें देश के पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ. शंकर दयाल शर्मा से लेकर कई लोगों के नाम शामिल हैं. इस विश्वविद्यालय ने देश को कई राजनेता, शिक्षाविद् और साइंटिस्ट दिए हैं. इसके साथ ही यहां से पढ़कर निकले छात्र कई देशों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. विवि का विस्तार कई जिलों में होने से यहां पर लाखों छात्र अध्ययन कर रहे हैं. साथ ही विवि ने कई अंतराराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल की है. ऐसे में विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देना चाहिए ठीक है.