करनाल:केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने शुक्रवार को ट्रेन का सफर किया. वो ऊंचाहार एक्सप्रेस से करनाल से दिल्ली तक रवाना हुए. इस दौरान मंत्री खट्टर ने एचएमपीवी वायरस को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि ये वायरस रिस्की तो नहीं है, लेकिन सावधानी जरूर बरतें. हर साल वायरस आते रहते हैं. हालांकि उनका इलाज भी है. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी जिम्मेदारी देगी, तो देखेंगे.
मंत्री खट्टर ने किया ट्रेन में सफर:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को कहा, "मुझे ट्रेन में यात्रा करना अच्छा लगता है. काफी सुखद महसूस होता है. सफर तो हर किसी को करना होता ही है, लेकिन सफर सुविधाजन हो तो अच्छा रहता है. सबसे सुविधाजनक सफर मुझे मेट्रो का लगता है. उसके बाद किसी भी ट्रेन का. ट्रेन का सफर इसलिए बढ़िया लगता है, क्योंकि ट्रेन में बैठकर थकावट कम होती है. ट्रेन में बैठकर काम करने का समय मिल जाता है. जितनी सुविधा से हम ट्रेन में सब काम कर लेते हैं, उतनी सुविधा से हम ना तो अपनी गाड़ी में और ना ही हवाई जहाज में यह सब काम कर सकते हैं."