हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर ने किया ट्रेन में सफर, HMPV को लेकर कहा- जरूर बरतें सावधानी - MANOHARLAL KHATTAR ON HMPV

हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर ने शुक्रवार को ट्रेन में सफर किया. इस दौरान उन्होंने HMPV को लेकर सावधानी बरतने को कहा.

manoharlal khattar traveled by train
मनोहरलाल खट्टर ने किया ट्रेन में सफर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 11, 2025, 8:40 AM IST

करनाल:केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने शुक्रवार को ट्रेन का सफर किया. वो ऊंचाहार एक्सप्रेस से करनाल से दिल्ली तक रवाना हुए. इस दौरान मंत्री खट्टर ने एचएमपीवी वायरस को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि ये वायरस रिस्की तो नहीं है, लेकिन सावधानी जरूर बरतें. हर साल वायरस आते रहते हैं. हालांकि उनका इलाज भी है. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी जिम्मेदारी देगी, तो देखेंगे.

मंत्री खट्टर ने किया ट्रेन में सफर:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को कहा, "मुझे ट्रेन में यात्रा करना अच्छा लगता है. काफी सुखद महसूस होता है. सफर तो हर किसी को करना होता ही है, लेकिन सफर सुविधाजन हो तो अच्छा रहता है. सबसे सुविधाजनक सफर मुझे मेट्रो का लगता है. उसके बाद किसी भी ट्रेन का. ट्रेन का सफर इसलिए बढ़िया लगता है, क्योंकि ट्रेन में बैठकर थकावट कम होती है. ट्रेन में बैठकर काम करने का समय मिल जाता है. जितनी सुविधा से हम ट्रेन में सब काम कर लेते हैं, उतनी सुविधा से हम ना तो अपनी गाड़ी में और ना ही हवाई जहाज में यह सब काम कर सकते हैं."

पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर ने किया ट्रेन में सफर (ETV Bharat)

देश के स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बयान दिया है कि HMPV वायरस इतना रिस्की नहीं है. हर वर्ष इस प्रकार के वायरस आते है, किंतु इसके इलाज है. लेकिन लोग फिर भी सावधानी जरूर बरते. -मनोहरलाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री

ट्रेन के सफर में काफी खुश दिखे खट्टर: इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर मंत्री खट्टर ने कहा, "मैं कोई भविष्य वक्ता तो नहीं हूं. अगर पार्टी जिम्मेदारी देगी, तो देखेंगे." वहीं, ट्रेन के सफर के दौरान मंत्री खट्टर काफी खुश दिखे. इस दौरान वो अपनी ही धुन में नजर आए.

ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करनाल वासियों को दी 59 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, किसान आंदोलन पर कही ये बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details