झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जीवन संगिनी गिरिडीह की धरती से करेंगी सार्वजनिक जीवन की शुरुआत, पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगी शामिल - कल्पना सोरेन का राजनीतिक जीवन

JMM foundation day program in Giridih. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन राजनीतिक जीवन में कदम रख रही हैं. गिरिडीह की धरती से वह सार्वजनिक जीवन में आने की घोषणा करेंगी. वह चार मार्च को गिरिडीह में आयोजित पार्टी के स्थापना दिवस में शामिल होंगी.

former CM Hemant Soren wife Kalpana Soren start political career from Giridih on March 4
4 मार्च को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गिरिडीह से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करेंगी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 3, 2024, 9:02 PM IST

गिरिडीहः पूर्व मुख्यमंत्री कल्पना सोरेन राजनीतिक जीवन की शुरुआत करेंगी. यह शुरुआत गिरिडीह की धरती से किया जाएगा. यहां सोमवार 4 मार्च को होने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा गिरिडीह जिला के स्थापना दिवस समारोह में वह शामिल होंगी. इसकी जानकारी कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया X कर सार्वजनिक की हैं.

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का लिया आशीर्वादः

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद उनका सोशल मीडिया X हैंडल यूज कर रहीं कल्पना सोरेन ने रविवार को किए पोस्ट में कहा है कि आज अपने जन्मदिन और कल गिरिडीह में झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले वह झारखंड राज्य के निर्माता और झामुमो के अध्यक्ष दिशोम गुरु और मां से आशीर्वाद लिया. आगे उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि मेरे पिता भारतीय सेना में थे. वह सेना से रिटायर हो चुके हैं. पिताजी ने सेना में रहकर देश के दुश्मनों का डटकर सामना किया. बचपन से ही उन्होंने मुझमें बिना डर सच के लिए संघर्ष करना और लड़ना सिखाया. झारखंडवासियों और झामुमो परिवार के असंख्य कर्मठ कार्यकर्त्ताओं की मांग पर कल से मैं सार्वजनिक जीवन की शुरुआत कर रही हूं. कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया X में यह भी लिखा है कि जब तक हेमंत हम सभी के बीच नहीं आ जाते, तब तक मैं उनकी आवाज बनकर आप सभी के बीच उनके विचारों को आपसे साझा करती रहूंगी.

बता दें कि 4 मार्च को गिरिडीह झामुमो स्थापना दिवस मनाती रही है. पिछले कई वर्षों से इस कार्यक्रम में शिबू सोरेन या हेमंत सोरेन शिरकत करते रहे हैं. इस बार हेमंत सोरेन के जेल में रहने के कारण मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. सीएम के साथ कल्पना सोरेन भी आ रही हैं. इसकी पुष्टि सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने भी की है. इससे पहले हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद 2 फरवरी को दुमका में भी पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया था जबकि 4 फरवरी को धनबाद में पार्टी ने स्थापना दिवस मनाया. धनबाद के कार्यक्रम में सीएम चंपाई सोरेन पहुंचे पर कल्पना सोरेन नहीं गई थीं. अब गिरिडीह के कार्यक्रम में कल्पना सोरेन के शामिल होने और सार्वजनिक जीवन में आने की घोषणा से सूबे की राजनीतिक गर्म हो गई है.

इसे भी पढे़ं- 'कल्पना' को नहीं मानूंगी सीएम, गुरुजी की बड़ी बहू सीता सोरेन का ऐलान, मेरी बेटी को आशीर्वाद क्यों नहीं देते हेमंत

इसे भी पढे़ं- शादी की 18 वीं सालगिरह पर कल्पना सोरेन का भावुक पोस्ट, कहा- साथ और संघर्ष की शक्ति बनकर दिखाउंगी

इसे भी पढे़ं- कल्पना सोरेन ने जेल में की हेमंत से मुलाकात, कहा- 18 साल में पहली बार जन्मदिन पर साथ नहीं हैं पति

ABOUT THE AUTHOR

...view details