पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ,दुर्ग से राजेंद्र साहू पर दांव, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा जीतेंगे हम - Lok Sabha elections 2024
CM Bhupesh Baghel Contest From Rajnandgaon कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में छह प्रत्याशियों का ऐलान किया है. इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम हैं.इन्हीं नामों में से एक है पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम.जिन्हें कांग्रेस ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से टिकट दिया है.इस सीट पर मौजूदा समय में बीजेपी के संतोष पाण्डेय सांसद हैं.बीजेपी के लिए राजनांदगांव सीट सबसे सेफ सीट मानी जाती है.लेकिन इस बार भूपेश बघेल को टिकट मिलने से समीकरण बदलने की भी संभावना है. Lok Sabha elections 2024
पूूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
राजनांदगांव :पूर्व सीएम भूपेश बघेल को राजनांदगांव से प्रत्याशी बनाने का स्वागत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में रैली निकालकर आतिशबाजी की.इस दौरान मिठाईयां बांटकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के समर्थन में नारे भी लगाए.इस दौरान शहर की महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पूरे छत्तीसगढ़ का विकास किया है.राजनांदगांव शहर का विकास करने में भूपेश बघेल का बड़ा योगदान है.राजनांदगांव अकेला जिला था. लेकिन कांग्रेस की सरकार ने दो नए जिलों का गठन करके विकास करवाया है.
मौजूदा सांसद पर गंभीर आरोप :इस दौरान महापौर हेमा देशमुख ने मौजूदा सांसद संतोष पाण्डेय पर हमला भी बोला.हेमा देशमुख ने कहा कि संतोष पाण्डेय ने राजनांदगांव के विकास के लिए कोई काम नहीं किया है. मौजूदा सांसद की कार्यशैली सही नहीं है.जिसका जवाब अबकी बार जनता देगी.सांसद की कार्यशैली से जनता नाराज थी.लेकिन अब जब पूर्व सीएम के नाम का ऐलान हुआ है तो सभी में खुशी का माहौल है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश और जुनून है.सभी साथ मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री को जिताएंगे.
भूपेश बघेल के बाहरी होने पर जवाब :आपको बता दें कि भूपेश बघेल का नाम सामने आने के बाद बाहरी उम्मीदवार होने की बात भी सामने आ रही है.इसके जवाब में हेमा देशमुख ने कहा कि बीजेपी ने भी सरोज पाण्डेय को कोरबा से टिकट दिया है.क्या वो बाहरी नहीं है. लेकिन भूपेश बघेल पूरे छत्तीसगढ़ के सीएम रह चुके हैं.पूरे छत्तीसगढ़ का विकास किया है.एक मुख्यमंत्री के लिए कोई बाहरी नहीं होता.पूर्व मुख्यमंत्री ने पूरा काम किया है. आपको बता दें कि इस बार राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र ने कांग्रेस ने बड़ा दावा खेलते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल को प्रत्याशी बनाया है. भूपेश बघेल के प्रत्याशी घोषित होने पर कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी काफी खुश हैं. इस दौरान शहर में कांग्रेस की जीत का नारा लगाया गया है.
दुर्ग से राजेंद्र साहू पर दांव :वहीं दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के विजय बघेल के सामने कांग्रेस ने राजेंद्र साहू को उतारा है.इस सीट पर पहले ताम्रध्वज साहू को उतारने की चर्चा थी.लेकिन आखिर में राजेंद्र साहू का चुनाव हुआ. राजेंद्र साहू जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक मर्यादित के पूर्व अध्यक्ष और युवा नेता के तौर पर जाने जाते हैं. राजेन्द्र साहू वर्तमान में कांग्रेस पार्टी में महामंत्री हैं. छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण मंच से राजेंद्र साहू ने अपनी राजनीति की शुरुआत की थी.इसके बाद कांग्रेस में शामिल हुआ.राजेन्द्र साहू 2009 में दुर्ग नगर पालिका के अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ा था.