जयपुर. चुनावी साल में देश की पांच विभूतियों को भारत रत्न देने के मोदी सरकार के फैसले पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने मोदी सरकार के इस फैसले को भारत रत्न सम्मान का चुनावीकरण और राजनीतिकरण करने वाला कदम बताया है. साथ ही यह भी कहा कि ऐसे फैसलों से एनडीए को बड़ा लाभ (चुनाव में) नहीं मिलने वाला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर सरकार के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने X पर लिखा कि 'भारत सरकार की ओर से 5 विभूतियों को भारत रत्न दिए जाने का स्वागत करते हैं. इन विभूतियों के लिए हमारे दिल में अथाह सम्मान है एवं देश के लिए इनका योगदान अतुलनीय है. हालांकि, ऐसा लगता है कि एक वर्ष में अधिकतम 3 भारत रत्न देने के नियम को तोड़कर आनन-फानन में भारत रत्न देकर इस सम्मान का चुनावीकरण एवं राजनीतिकरण किया गया है एवं सम्मान की गरिमा कम की गई है. मुझे नहीं लगता है कि इन निर्णयों से एनडीए को बहुत बड़ा लाभ मिल सकेगा.'