पटना:31 अगस्त को मुख्य सचिव पद से रिटायर्ड होने वाले ब्रजेश मेहरोत्रा और पत्रकार प्रकाश कुमार बिहार के नए सूचना आयुक्त होंगे. आज इसको लेकर अधिसूचना जारी हो गयी है. वैसे तो सहमति कल ही बन गई थी. बस औपचारिक ऐलान और मुहर का इंतजार था.
ब्रजेश मेहरोत्रा होंगे नए सूचना आयुक्त:दरअसल, बिहार में मुख्य सूचना आयुक्त के साथ तीन सूचना आयुक्त के पद सृजित हैं, जिसमें से दो पद अभी खाली है. उसी को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुख्य सचिवालय में बैठक हुई थी. उस बैठक में मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत होने वाले ब्रजेश मेहरोत्रा और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश कुमार के नाम पर सहमति बनी.
मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के साथ ब्रजेश मेहरोत्रा (ETV Bharat) आज जारी हुई अधिसूचना:सूचना आयुक्त के दोनों पदों पर नियुक्ति होने के बाद बिहार में मुख्य सूचना आयुक्त सहित तीनों सूचना आयुक्त के पद भर जाएंगे. जिससे राज्य सूचना आयोग के कामकाज में तेजी आएगी, लोगों को जल्द से जल्द सूचना प्राप्त हो सकेगा.
कौन हैं ब्रजेश मेहरोत्रा?:ब्रजेश मेहरोत्रा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. 31 अगस्त को वह सेवानिवृत हुए हैं. आपको बताएं कि सूचना आयुक्त की नियुक्ति तीन साल की होती है. उन्हें राज्य सरकार के सचिव की तरह वेतन, भत्ता, गाड़ी और बंगले की सुविधा मिलती है. पूर्व मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण अभी इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:अचानक 8 महीने बाद नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, जानें क्या रही वजह? - Tejashwi Meet Nitish Kumar