झालावाड़. बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तीन दिवसीय झालावाड़ दौरे पर रहेंगी. वसुंधरा राजे शनिवार को झालावाड़ खेल संकुल में आयोजित होने वाली अंतर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता का भी शुभारंभ करेंगी. वसुंधरा राजे का जयपुर से सड़क मार्ग से झालावाड़ पहुंचने का कार्यक्रम है. राजे देर रात झालावाड़ पहुंचकर डाक बंगले में विश्राम करेंगी. वसुंधरा राजे का झालावाड़ दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
विधानसभा चुनाव के बाद राजे का यह पहला झालावाड़ दौरा है. जानकार सूत्रों की मानें तो वसुंधरा राजे झालावाड़ पहुंचकर मायूस भाजपा कार्यकर्ताओं में फिर से जोश भरने का काम करेंगी. झालावाड़ जिले को वसुंधरा राजे का गढ़ माना जाता है. राजे पिछले 34 वर्षों से यहां से राजनीति करती आई हैं. विधानसभा चुनाव में भाजपा ने झालरापाटन विधानसभा सीट से वसुंधरा राजे को अपना उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल को बड़े अंतर से हराकर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए तीसरी बार अपने दावेदारी पेश की थी, लेकिन भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने इस बार मुख्यमंत्री के लिए भजनलाल शर्मा के नाम की घोषणा की थी, ऐसे में झालावाड़ जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में वसुंधरा राजे को तीसरी बार मुख्यमंत्री न बनाए जाने पर निराशा है. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़ कर राजे का यह दौरा देखा जा रहा है.