कानपुर :कानपुर साउथ के गोविंद नगर थाने के बाहर सोमवार की देर शाम बजरंग दल के पूर्व पदाधिकारी दिलीप सिंह बजरंगी ने आत्मदाह का प्रयास किया. उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए ऐसा कदम उठाया. इससे पहले उसने फेसबुक के जरिए इसकी जानकारी भी दी. इससे कानपुर साउथ की पुलिस फोर्स पहले से वहां मौजूद थी. दिलीप ने जैसे ही आत्मदाह का प्रयास किया उसे हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद कलक्टरगंज पुलिस के हवाले कर दिया.
कलक्टरगंज थाने में 2 महीने पहले दिलीप सिंह बजरंगी पर रेप का केस दर्ज हुआ था. एक युवती ने रेप और छेड़खानी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. होटल में ले जाकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. युवती का कहना था कि दिलीप ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. वहीं केस दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तारी का डर सता रहा था.
पुलिस के अनुसार रेप का मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही दिलीप फरार चल रहा था. सोमवार को दिलीप सिंह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ गोविंद नगर थाने पहुंचा. इसके बाद उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. गिरफ्तारी से बचने के लिए आत्मदाह की कोशिश भी की.