देहरादून: वन्यजीव सप्ताह 2024 का आगाज हो चुका है. इसकी शुरुआत देहरादून जू से हुई. इस दौरान मानव वन्यजीव संघर्ष को लेकर बढ़ रही चुनौतियों पर सभी ने अपनी बात रखी. हालांकि, सभी का फोकस समाज की सहभागिता के साथ इन चुनौतियों से पार पाने पर रहा, लेकिन इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाने को विभाग ने अपनी जिम्मेदारी भी माना. देहरादून जू में वन मंत्री सुबोध उनियाल की मौजूदगी में चार चिड़िया बाड़े और एनिमल क्वारंटाइन हाउस के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. साथ ही जन जागरूकता के लिए पोस्ट 'वन्यजीव और हम सावधानी से सह अस्तित्व' का विमोचन किया गया.
चिड़िया बाड़े और एनिमल क्वारंटाइन हाउस का शिलान्यास:देहरादून चिड़ियाघर से प्रदेश में मानव वन्यजीव संघर्ष के रोकथाम को लेकर बड़ा संदेश दिया गया. मौका था, वन्यजीव सप्ताह के शुभारंभ का. जिसमें वन मंत्री सुबोध उनियाल, प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु और प्रमुख वन संरक्षक हॉफ धनंजय मोहन के साथ विभाग के तमाम अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान वन मंत्री सुबोध उनियाल ने चिड़ियाघर में 4 चिड़िया बाड़े और एनिमल क्वारंटाइन हाउस के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
5 वनकर्मी हुए सम्मानित: इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान चिड़ियाघर के पांच वन कर्मियों को वन्यजीव संरक्षण में बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. वन्यजीव सप्ताह के इस कार्यक्रम के दौरान वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए समाज की सहभागिता को अहम बताया. उन्होंने कहा कि बिना आम लोगों की मदद के कोई भी काम नहीं हो सकता है. ऐसे में वन्यजीवों का इंसानों से बढ़ रहा संघर्ष भी समाज की सहभागिता से ही रोका जा सकता है.