उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून जू घूमने के लिए मालसी गांव के लोगों को टिकट में मिलेगी छूट, वन्यजीव सप्ताह पर 5 वनकर्मी भी हुए सम्मानित - Uttarakhand Wildlife Week 2024 - UTTARAKHAND WILDLIFE WEEK 2024

Wildlife Week 2024, Dehradun Zoo Ticket देहरादून जू में सालाना 7 लाख सैलानी पहुंचते हैं. जिनसे जू प्रशासन को 4 करोड़ रुपए की आमदनी होती है. वहीं, मालसी गांव के लोगों को टिकट में अब 50% की छूट दी जाएगी. यह घोषणा और जानकारी वन्यजीव सप्ताह 2024 के शुभारंभ मौके पर दी गई.

Wildlife Week 2024
वन्यजीव सप्ताह 2024 (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 3, 2024, 12:16 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 5:37 PM IST

देहरादून: वन्यजीव सप्ताह 2024 का आगाज हो चुका है. इसकी शुरुआत देहरादून जू से हुई. इस दौरान मानव वन्यजीव संघर्ष को लेकर बढ़ रही चुनौतियों पर सभी ने अपनी बात रखी. हालांकि, सभी का फोकस समाज की सहभागिता के साथ इन चुनौतियों से पार पाने पर रहा, लेकिन इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाने को विभाग ने अपनी जिम्मेदारी भी माना. देहरादून जू में वन मंत्री सुबोध उनियाल की मौजूदगी में चार चिड़िया बाड़े और एनिमल क्वारंटाइन हाउस के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. साथ ही जन जागरूकता के लिए पोस्ट 'वन्यजीव और हम सावधानी से सह अस्तित्व' का विमोचन किया गया.

चिड़िया बाड़े और एनिमल क्वारंटाइन हाउस का शिलान्यास:देहरादून चिड़ियाघर से प्रदेश में मानव वन्यजीव संघर्ष के रोकथाम को लेकर बड़ा संदेश दिया गया. मौका था, वन्यजीव सप्ताह के शुभारंभ का. जिसमें वन मंत्री सुबोध उनियाल, प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु और प्रमुख वन संरक्षक हॉफ धनंजय मोहन के साथ विभाग के तमाम अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान वन मंत्री सुबोध उनियाल ने चिड़ियाघर में 4 चिड़िया बाड़े और एनिमल क्वारंटाइन हाउस के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

देहरादून में वन्यजीव सप्ताह का आगाज (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

5 वनकर्मी हुए सम्मानित: इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान चिड़ियाघर के पांच वन कर्मियों को वन्यजीव संरक्षण में बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. वन्यजीव सप्ताह के इस कार्यक्रम के दौरान वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए समाज की सहभागिता को अहम बताया. उन्होंने कहा कि बिना आम लोगों की मदद के कोई भी काम नहीं हो सकता है. ऐसे में वन्यजीवों का इंसानों से बढ़ रहा संघर्ष भी समाज की सहभागिता से ही रोका जा सकता है.

देहरादून जू में सालाना पहुंचते हैं 7 लाख सैलानी, 4 करोड़ रुपए की होती है आमदनी:देश और दुनिया में नेचर के साथ वाइल्डलाइफ टूरिज्म भी तेजी से आगे बढ़ा है. हालांकि, वन विभाग का वन क्षेत्र में टूरिज्म बढ़ाने का मकसद लोगों को वनों और वन्यजीवों से जोड़ना है. शायद इसीलिए प्रमुख वन संरक्षक आरके सुधांशु ने ये स्पष्ट किया कि प्रदेश की जीएसडीपी (सकल राज्य घरेलू उत्पाद) में ऐसे कार्यों के जरिए वन विभाग अपनी सहभागिता बढ़ा सकता है. उन्होंने देहरादून चिड़ियाघर का जिक्र करते हुए यहां हर साल 7 लाख से ज्यादा पर्यटकों के पहुंचने और इसे 4 करोड़ से ज्यादा सालाना राजस्व प्राप्त होने की बात कही.

मालसी गांव के लोगों को टिकट में मिलेगी 50% की छूट:वहीं, वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी. जो कि सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाली थी. इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मालसी गांव को चिड़ियाघर के टिकट में 50% की छूट दिए जाने की भी घोषणा की. दरअसल, मालसी गांव क्षेत्र में ही चिड़ियाघर स्थापित है और स्थानीय लोगों की काफी समय से ये मांग भी थी. वन्यजीव सप्ताह आगामी 8 अक्टूबर तक चलेगा. जिसमें कई अलग अलग कार्यक्रम किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 3, 2024, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details