उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बड़ी खबर: फॉरेस्ट गार्ड नियुक्ति मामला सुलझा, वेटिंग लिस्ट कैंडिडेट्स को मिलेगा अपॉइंटमेंट लेटर - FOREST GUARD RECRUITMENT

उत्तराखंड वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड नियुक्ति मामले में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार वेटिंग लिस्ट कैंडिडेट्स को नियुक्ति देनी जा रही है.

FOREST GUARD RECRUITMENT
फॉरेस्ट गार्ड नियुक्ति मामला सुल (FILE PHOTO ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 2, 2025, 10:50 PM IST

देहरादूनःवन विभाग की फॉरेस्ट गार्ड प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को आखिरकार नियुक्ति पत्र देने की तैयारी की जा रही है. दरअसल काफी समय से इस प्रकरण पर संशय की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन अब सभी तकनीकी पहलुओं पर विचार करने के बाद करीब 160 अभ्यर्थियों को फॉरेस्ट गार्ड पद पर नियुक्ति देने की तैयारी हो रही है. उम्मीद है कि इसी महीने दूसरे हफ्ते में इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे.

उत्तराखंड वन विभाग में पिछले लंबे समय से आंदोलित फॉरेस्ट गार्ड प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का रास्ता साफ हो गया है. उम्मीद है कि इसी महीने के दूसरे हफ्ते इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाएंगे. इसके साथ ही एक तरफ वन विभाग में पिछले लंबे समय से विवाद की स्थिति समाप्त हो जाएगी तो वहीं विभाग को करीब 160 वन आरक्षी भी मिल जाएंगे.

वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड वेटिंग लिस्ट कैंडिडेट्स को नियुक्ति. (VIDEO-ETV Bharat)

इस मामले पर ईटीवी भारत से बात करते हुए चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (CCF) मानव संसाधन मीनाक्षी जोशी ने बताया कि फॉरेस्ट गार्ड प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को लेकर शासन को निर्णय लेना है. जिसपर जल्द फैसला लिया जाएगा. उधर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जल्द देने की बात कही है.

इससे पहले वन विभाग ने इस मामले में शासन से नियुक्ति दिए जाने के लिए निर्देश मांगे थे. जिस पर शासन द्वारा कार्मिक विभाग से परामर्श लेना उचित समझा गया. खास बात यह है कि कार्मिक विभाग की तरफ से सकारात्मक टिप्पणी आने के बाद इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने का फैसला लिया गया है.

इस तरह वन विभाग में पिछले लंबे समय से संशय की स्थिति में फंसे नियुक्ति प्रकरण का निस्तारण कर लिया गया है. और उम्मीद है कि जल्द इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को विभाग स्तर पर नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड वन आरक्षी पद पर वेटिंग लिस्ट की सूची में कई अभ्यर्थी, नियुक्ति की आस में पथराई आंखें!

ABOUT THE AUTHOR

...view details