मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी के जबरखेत क्षेत्र में मसूरी वन विभाग के वन नियंत्रण ऑपरेशन के दौरान आग लगने की घटना सामने आई है. यह आग उस समय भड़की, जब स्थानीय वन विभाग की ओर से वन प्रबंधन के तहत नियंत्रित जलन का कार्य किया जा रहा था. ताकि, भविष्य में बड़े जंगल की आग को रोका जा सके.तेज हवाओं के चलते आग नियंत्रण क्षेत्र से बाहर फैल गई, जिससे स्थिति गंभीर हो गई.
जबरखेत क्षेत्र के जंगलों में भीषण आग लगने से कई हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख हो गई है. साथ ही जंगली जानवरों को भी भारी नुकसान होने की संभावना है. जंगल में लगी आग पर काबू पाने को लेकर वन विभाग की तीन टीमें मौके पर भेजी गई हैं. वहीं, फायर सर्विस स्टेशन से भी कर्मचारी और फायर टेंडर को मौके के लिए भेजा गया, लेकिन जंगल में लगी आग क्षेत्र में जाने के लिए रास्ता ना होने के कारण फायर टेंडर मौके पर नहीं पहुंच पाया. वहीं, वन विभाग द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.