उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वन विभाग के वॉचर ने तीर घोपकर की हत्या, वन क्षेत्र में पशु चराने को लेकर हुआ था विवाद

Shahganj News : हत्या की घटना में आरोपी भी घायल, अस्पताल में भर्ती.

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

सोनभद्र : जिले के महुआरिया टोला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. वन क्षेत्र में पशु चराने को लेकर विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि युवक ने हत्या की घटना को अंजाम दे दिया. विवाद में आरोपी भी घायल बताया जा रहा है, जिसे इलाज के लिए वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी (Video credit: ETV Bharat)


पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को शाहगंज थाना के महुअरिया टोला में पशु चराने की विवाद को लेकर वन विभाग में संविदा वाचर का काम करने वाले सुखन बैगा ने बनवारी पाल की हत्या कर दी. यह हत्या तीर घोप करके की गई है. सुखन बैगा को भी मारपीट में काफी चोटें आई हैं. उसे ट्राॅमा सेंटर रेफर किया गया है. इस मामले में एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है. पोस्टमार्टम और पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस आगे कार्रवाई में जुट गई है.

घटना के बाद शाहगंज क्षेत्र के महुआरिया टोला में तनाव का माहौल है. वन विभाग के वाचर द्वारा हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है, हालांकि घटना के बाद पहुंची शाहगंज थाना पुलिस और डायल 112 में स्थिति को नियंत्रण में ले लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद पुलिस पूरी स्थिति पर निगाह बनाए हुए है.

यह भी पढ़ें : बस्ती में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, शराब के नशे में आरोपी ने चेहरे पर किए ताबड़तोड़ वार

यह भी पढ़ें : जौनपुर ताइक्वांडो खिलाड़ी हत्याकांड : दो आरोपी लखनऊ में गिरफ्तार, तलवार से काट दी थी गर्दन

ABOUT THE AUTHOR

...view details