पाकुड़: जिले के एक मुखिया जी के घर स्पेक्ट्रेल कोबरा निकला. मुखिया जी ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन कर्मी मो. असराफुल टीम के साथ पहुंचे और काफी मसक्कत के बाद कोबरा का रेस्क्यू किया और सुरक्षित घने जंगल में छोड़ दिया.
स्पेक्ट्रल कोबरा का रेस्क्यू (ईटीवी भारत) रेस्क्यू करने पहुंचे वनकर्मी मो. असराफुल ने बताया कि महेशपुर प्रखंड के तेलियापोखर पंचायत के मुखिया मरियम मरांडी के घर में एक कोबरा सांप घुस गया था और जब इस पर नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया और सभी इधर उधर भागने लगे. मुखिया मरियम मरांडी ने परिजनों को सांप से दूर हटाया और इसकी जानकारी वन विभाग को दी. वन कर्मी ने बताया कि स्पेक्ट्रल कोबरा पांच से छ: साल का है और ये काफी जहरीला होता है.
रेस्क्यू करता वनकर्मी मो. असराफुल (ईटीवी भारत) असराफुल ने बताया कि यदि कही भी सांप या वन्य प्राणी नजर आता है तो उसके साथ छेड़छाड़ न करें और न ही उसे मारने का प्रयास करें. वैसे वन्य प्राणी की जानकारी वन विभाग को तुरंत दे. मो. असराफुल ने बताया कि यदि किसी को सांप काट ले तो झाड़फुंक के चक्कर में न रहे बल्कि उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराएं ताकि उसका समय रहते इलाज हो सके और जान बचाया जा सके. उन्होंने मौजूद लोगों को वन्य प्राणी को लेकर जागरूक भी किया.
ये भी पढ़ें-