ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के निकट श्यामपुर स्थित एक स्कूल में कार के टायर से चिपका हुआ पैंगोलिन मिला है. वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है. पैंगोलिन स्कूल में कैसे पहुंचा यह वन विभाग के लिए जांच का विषय बना है. क्योंकि पैंगोलिन दुर्लभ प्रजाति का है और यह मुख्य रूप से एशिया और अफ्रीका में पाया जाता है.
कार के टायर पर चिपका मिला दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - Pangolin rescue in Rishikesh
Rishikesh Pangolin Rescue ऋषिकेश में वन विभाग की टीम ने श्यामपुर स्थित एक स्कूल में दुर्लभ पैंगोलिन को रेस्क्यू किया. पैंगोलिन एक कार के टायर में चिपका हुआ था. जिसके बाद प्रधानाचार्य ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 28, 2024, 9:23 AM IST
कार के टायर पर चिपका मिला पैंगोलिन:देर रात ऋषिकेश के निकट श्यामपुर के एक स्कूल में खड़ी कार के टायर से चिपका हुआ अजीब सा जानवर प्रधानाचार्य ने देखा. जिसको देखकर वह काफी डर गए और उन्होंने वन विभाग की टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया. वन विभाग की टीम में शामिल कमल राजपूत ने कार का टायर खोलकर अजीब से दिखने वाले जानवर को अलग किया. कमल राजपूत ने बताया कि यह अजीब सा देखने वाला जानवर पैंगोलिन है. जो एशिया और अफ्रीका में पाया जाता है. यह दुर्लभ प्रजाति है, जो कहीं-कहीं देखने को मिलता है.
पैंगोलिन विलुप्त होने की कगार में:उत्तराखंड में इसका पाया जाना बहुत मुश्किल होता है. यह स्कूल में कैसे पहुंचा यह जांच का विषय है. फिलहाल पैंगोलिन को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है. पैंगोलिन कोई खतरनाक और जहरीला जानवर नहीं होता. पैंगोलिन को दुनिया में सबसे ज्यादा तस्करी किए जाने वाला जानवर माना जाता है. उन्हें उनके शल्क के लिए निशाना बनाया जाता है, जिसे तस्कर ऊंचे दामों में बेचते हैं. बता दें कि एशिया और अफ्रीका में पाए जाने वाले पैंगोलिन विलुप्त होने के कगार पर हैं, जिसे संरक्षित वर्ग में रखा गया है.
पढ़ें-ऋषिकेश में वेल्डिंग की दुकान में घुसा कोबरा, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा