ETV Bharat / state

उत्तराखंड सहायक अध्यापक भर्ती प्रकिया में आया बड़ा अपडेट, अभ्यर्थियों की सूची जारी, देखिए लिस्ट - UTTARAKHAND ASSISTANT TEACHER

उत्तराखंड में सहायक अध्यापक के लिए 1544 पदों पर हो रही भर्ती प्रक्रिया, स्क्रूटनी के बाद अभ्यर्थियों की सूची जारी,चयनित अभ्यर्थियों की जल्द होगी तैनाती

Assistant Teacher Recruitment Exam
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 10, 2025, 4:09 PM IST

Updated : Feb 10, 2025, 4:31 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में सहायक अध्यापक पद पर जल्द ही शिक्षा विभाग को बड़ी संख्या में शिक्षक मिलने जा रहे हैं. इसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्क्रूटनी के बाद अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. आयोग ने जनवरी महीने में स्क्रूटनी प्रक्रिया को पूरा किया था. जिसके बाद अब श्रेष्ठता के आधार पर विषयवार अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है.

दरअसल, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापकों की भर्ती की जा रही थी, लेकिन इसमें कुछ तकनीकी समस्या आने के कारण भर्ती प्रक्रिया को झटका लगा था. आयोग ने इस मामले में सभी अड़चनों को दूर कर नियमों के अनुसार भर्ती को आगे बढ़ाया.

इसी कड़ी में पिछले महीने आयोग ने चयनित अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी को पूरा कर दिया और अब इसमें श्रेष्ठता के आधार पर अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. इस तरह उत्तराखंड में विभिन्न विषयों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है. अब विभाग स्तर पर चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती की जानी है.

इन विषयों के लिए सहायक अध्यापकों की हो रही भर्ती: माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, व्यायाम, गृह विज्ञान, वाणिज्य, संगीत, कला, उर्दू और सामान्य विषय में सहायक अध्यापकों की भर्ती की गई है. जिसमें श्रेष्ठता क्रम में विभाग को सूची भेज दी गई है.

अभ्यर्थियों की सूची देखने के लिए क्लिक करें- https://sssc.uk.gov.in/files/LT_10_1.pdf

बता दें कि उत्तराखंड में सहायक अध्यापकों के लिए 1544 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया गया था. सहायक अध्यापक के लिए हुई लिखित परीक्षा में 45,720 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 18 अगस्त 2024 को इसके लिए लिखित परीक्षा करवाई थी.

जल्द ही सहायक अध्यापकों की कमी होगी दूर: वहीं, इसी साल 13 जनवरी से 29 जनवरी तक चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की स्क्रूटनी की गई थी. इस तरह माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत सहायक अध्यापकों की कमी को दूर किया जा सकेगा. जल्द ही इन अभ्यर्थियों को विभागों में नियुक्ति दी जा सकेगी.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड में सहायक अध्यापक पद पर जल्द ही शिक्षा विभाग को बड़ी संख्या में शिक्षक मिलने जा रहे हैं. इसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्क्रूटनी के बाद अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. आयोग ने जनवरी महीने में स्क्रूटनी प्रक्रिया को पूरा किया था. जिसके बाद अब श्रेष्ठता के आधार पर विषयवार अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है.

दरअसल, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापकों की भर्ती की जा रही थी, लेकिन इसमें कुछ तकनीकी समस्या आने के कारण भर्ती प्रक्रिया को झटका लगा था. आयोग ने इस मामले में सभी अड़चनों को दूर कर नियमों के अनुसार भर्ती को आगे बढ़ाया.

इसी कड़ी में पिछले महीने आयोग ने चयनित अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी को पूरा कर दिया और अब इसमें श्रेष्ठता के आधार पर अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. इस तरह उत्तराखंड में विभिन्न विषयों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है. अब विभाग स्तर पर चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती की जानी है.

इन विषयों के लिए सहायक अध्यापकों की हो रही भर्ती: माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, व्यायाम, गृह विज्ञान, वाणिज्य, संगीत, कला, उर्दू और सामान्य विषय में सहायक अध्यापकों की भर्ती की गई है. जिसमें श्रेष्ठता क्रम में विभाग को सूची भेज दी गई है.

अभ्यर्थियों की सूची देखने के लिए क्लिक करें- https://sssc.uk.gov.in/files/LT_10_1.pdf

बता दें कि उत्तराखंड में सहायक अध्यापकों के लिए 1544 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया गया था. सहायक अध्यापक के लिए हुई लिखित परीक्षा में 45,720 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 18 अगस्त 2024 को इसके लिए लिखित परीक्षा करवाई थी.

जल्द ही सहायक अध्यापकों की कमी होगी दूर: वहीं, इसी साल 13 जनवरी से 29 जनवरी तक चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की स्क्रूटनी की गई थी. इस तरह माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत सहायक अध्यापकों की कमी को दूर किया जा सकेगा. जल्द ही इन अभ्यर्थियों को विभागों में नियुक्ति दी जा सकेगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 10, 2025, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.