श्रीनगर: उत्तराखंड में श्रीनगर में गुलदारों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दो महीने के अंदर इलाके में चार गुलदार पकड़े जा चुके है. वहीं आज पांच जून (बुधवार) सुबह को पांचवां गुलदार भी वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया. वन विभाग के पिंजरे में कैद गुलदार नर बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब दो साल है.
इस इलाके में गुलदारों के आतंक का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां बीते चार महीने में गुलदार करीब तीन बच्चों को अपना निवाला बना चुके है. वहीं दो बच्चे गुलदार के हमले से घायल है, जिनका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. इसके अलावा टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड में भी गुलदार ने एक ही दिन में पांच महिलाओं समेत चार वनकर्मियों पर हमला किया था. अब भी चौरास वाले इलाके में गुलदार दिखाई पड़ रहा है.