झालावाड़ :झालावाड़ वन विभाग की टीम ने कोकंदा धनवास कोटडा इलाके में अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने मौके से अवैध माल को जब्त कर लिया. वन विभाग की कार्रवाई की सूचना मिलने से अवैध खननधारियों के बीच खलबली मच गई और सभी मौके से फरार हो गए. उसके बाद उप वन संरक्षक सागर पंवार ने रेंज में तैनात दो वनकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया.
वन विभाग के उप संरक्षक सागर पंवार ने बताया कि काफी समय से झालावाड़ रेंज क्षेत्र के कोकंदा, धनवास कोटडा सहित कई क्षेत्रों में अवैध खनन की लगातार शिकायत मिल रही थी. इस पर सोमवार को वन विभाग की टीम और गश्ती दल ने पूरे एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान कोकंदा धनवास इलाके में पत्थरों के बड़े-बड़े स्लैब बरामद हुए. वन विभाग की कार्रवाई की भनक लगते ही सभी मौके से फरार हो गए. उसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने पत्थर के स्लैब को जब्त कर लिया.