हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन विभाग अंतर्गत अवैध लकड़ी तस्करी का कारोबार रोकने का नाम नहीं ले रहा है. लकड़ी तस्करों द्वारा वन विभाग की गश्ती टीम पर फायरिंग और हमला करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि लालकुआं के टांडा जंगल में तस्करों ने हरे सागौन पर आरी चला दी. हालांकि लकड़ी तस्कर अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो पाए.
सूचना के बाद वन विभाग की एसओजी टीम ने तस्करों का पीछा कर एक तस्कर को दो सागौन के गिल्टों व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि मौके से चार तस्कर स्कूटी से भागने में कामयाब रहे. वन विभाग की टीम फरार तस्करों की तलाश में जुटी हुई है. तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टांडा रेंज इन दिनों वन तस्करों का अड्डा बना हुआ है. लकड़ी तस्करी की लगातार घटनाएं सामने आने के बाद वन विभाग तस्करों को रोकने में कामयाब नहीं हो पा रहा है.
आये दिन बेखौफ वन तस्कर बेशकीमती पेड़ों की कटाई कर जंगल को साफ करने में लगे. बीते कुछ दिनों पहले टांडा रेंज में सागौन की कटाई के कई मामले सामने आये हैं, जिसमें वन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई. लेकिन वन विभाग की कार्रवाई के वाबजूद सागौन लकड़ी की तस्करी रूकने का नाम नही ले रही हैं. बीती रात तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल से सागौन के गिल्टे ले जा रहे एक तस्कर लालकुआं हाट बाजार स्थित रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार किया.
वन विभाग की टीम ने एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है.पूछताछ में पकड़े गए आरोपी की पहचान अनिल निवासी साफ कटानी टांडा रेंज के रूप में हुई है.वन विभाग के एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पढ़ें-लग्जरी कार से हो रही थी चरस तस्करी, पुलिस ने स्मगलर से 4 लाख का माल पकड़ा