अलवर: अलवर शहर के आबादी क्षेत्र में मंगलवार को तीन घंटे तक लोगों में पैंथर की दहशत रही. सरिस्का व अलवर वन मंडल की टीमों ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया और अब उसे सरिस्का के जंगल में छोड़ा जाएगा. मंगलवार सुबह करीब 8:15 बजे शहर के खदाना मोहल्ला के पास स्थानीय लोगों ने पैंथर की हलचल देखी. इसके बाद पैंथर वहां से भाग निकला. इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने पैंथर के मूवमेंट का पीछा किया. डीएफओ का कहना था कि कॉलेज परिसर में घूम रहे पैंथर व रेस्क्यू किए गए पैंथर के फीचर समान है, लेकिन एतिहात के तौर पर अभी कॉलेज परिसर में वन कर्मियों की मॉनिटरिंग जारी रहेगी.
अलवर वन मंडल के डीएफओ राजेंद्र हुड्डा ने बताया कि उन्हें सुबह कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि पैंथर आबादी क्षेत्र में आया है. सूचना पर तत्काल वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची. सरिस्का के डॉक्टर व तकनीकी टीम को भी मौके पर बुलाया गया. साथ ही पुलिस का सहयोग लेकर जिस क्षेत्र में पैंथर था उस क्षेत्र को घेरा गया. यहां पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास था, लेकिन लोगों की आवाज के चलते पैंथर वहां से भाग कर कंपनी बाग की झाड़ियों में छिप गया.