धौलपुर :बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के रामसागर बांध से निकल कर मगरमच्छ पास के गांव कोयला में घुस गया. ग्रामीणों को भनक भी नहीं लगी और मगरमच्छ की एक मकान में घुस गया, जिसको देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मौके पर चीख पुकार मच गई. लोगों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है.
बाड़ी वन विभाग के रेंजर नकुल शर्मा ने बताया रामसागर से करीब 6 फीट लंबा मगरमच्छ निकल कर कोयला गांव में महेंद्र पुत्र सिरमौर मीणा के घर में घुस गया. घर की महिलाओं ने जब मगरमच्छ को आंगन में दीवार किनारे बैठे देखा तो वह घबरा गई और चिल्लाने लगी. इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी. टीम ने घर के अंदर बैठे मगरमच्छ को करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू किया. मगरमच्छ के मुंह को बांधकर रामसागर बांध लाया गया और सुरक्षित पानी में छोड़ दिया है.