उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुरई रेंज में मिला गुलदार का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप - Haldwani Forest Department - HALDWANI FOREST DEPARTMENT

Haldwani Forest Department सुरई रेंज के जंगल में गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शव का पोस्टमार्टम कराया. पढ़ें पूरी खबर...

Haldwani Forest Department
गुलदार का मिला शव (Photo- Forest Department)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 26, 2024, 10:04 PM IST

सुरई रेंज में गुलदार का मिला शव (Photo- Forest Department)

हल्द्वानी:तराई पूर्वी वन प्रभाग के सुरई रेंज अंतर्गत आने वाले सरपुणा कंपार्टमेंट 14 बीसलपुर कैनाल में एक पेड़ की शाखा में एक गुलदार का शव मिला है.सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शव को कब्जे में लिया. इसके बाद गुलदार के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार किया गया. फिलहाल वन विभाग की टीम गुलदार की मौत के कारणों में जुटी हुई है.

सुरई रेंज में मिला गुलदार का शव:वन विभाग के एसडीओ सचिता वर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुरई रेंज के अंतर्गत सरपुड़ा कंपार्टमेंट नंबर 14 में बीसलपुर ब्रांच की कैनाल नहर में एक गुलदार का शव पेड़ की शाखा में लटका हुआ है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शव को कब्जे में लेकर एनजीओ और डॉक्टर के पैनल की उपस्थिति में गुलदार का पोस्टमार्टम कराया. उन्होंने कहा कि गुलदार नर है. उसके किसी भी अंग में चोट नहीं है.

वाइल्डलाइफ लैब भेजा गया गुलदार का बिसरा:सचिता वर्मा ने बताया कि गुलदार के बिसरे को वाइल्डलाइफ लैब भेजा जा रहा है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चलेगा. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि स्वाभाविक मौत प्रतीत हो रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी. 6 महीनों से सुरई रेंज अंतर्गत लगातार वन्य जीवों की मृत्यु की घटनाएं सामने आ रही हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details