देहरादून: आज सात जनवरी मंगलवार को दो दिवसीय दिल्ली दौरे से लौटे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहारदून में मीडिया को अपने पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी. दिल्ली दौरे के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई केद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात की थी.
सीएम धामी ने बताया कि उत्तराखंड में 28 जनवरी से होने वाले राष्ट्रीय खेल को लेकर उन्होंने पीएम मोदी को औपचारिक निमंत्रण तो दिया ही हैं, साथ ही उनसे कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा भी की. इस दौरान राज्य से जुड़े सभी मुद्दों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद गंभीरता से सुना.
नई दिल्ली में भेंट के दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर यशस्वी प्रधानमंत्री जी को राज्य में संचालित विभिन्न विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए टनकपुर-बागेश्वर रेल… pic.twitter.com/Kb5jkdBWDU
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 6, 2025
सीएम धामी ने बताया कि पीएम मोदी को जब उन्होंने शीतकालीन चारधाम यात्रा के बारे में बताया तो वो बेहद खुश हुए. शीतकालीन यात्रा के महत्व और इसे लेकर श्रद्धालुओं के उत्साह के बारे में भी सीएम धामी ने पीएम मोदी को विस्तार से जानकारी दी.
नई दिल्ली में आदरणीय केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री @CRPaatil जी से भेंट की।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 6, 2025
इस अवसर पर उनसे उत्तराखण्ड में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवंटित अवशेष धनराशि शीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। साथ ही गंगा और उनकी सहायक नदियों के अतिरिक्त अन्य नदी… pic.twitter.com/u8uMAOaadi
सीएम धामी ने कहा कि इस बार शीतकालीन यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं, जिससे राज्य के पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को शीतकालीन प्रवास के लिए भी आमंत्रित किया. इस पर प्रधानमंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की और सहमति जताई.
नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय खेल मंत्री श्री @mansukhmandviya जी से भेंट कर उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियों के बारे में जानकारी साझा की। साथ ही माननीय केंद्रीय मंत्री जी से प्रदेश में खेल अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने के लिए संचालित कार्यों के विषय में… pic.twitter.com/Kny5hsXsU6
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 7, 2025
बातचीत के मुख्य बिंदु: राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड की तरफ से पीएम मोदी को औपचारिक निमंत्रण दिया गया. राज्य में खेलों के आयोजन के लिए चल रही तैयारियों और इससे युवाओं को मिलने वाले लाभों के बारे में भी चर्चा की. इसके साथ ही राज्य में पर्यटन, रोजगार और बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं का खाका प्रस्तुत किया. साथ ही केंद्र सरकार से सहयोग का अनुरोध किया.
नई दिल्ली में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री @HardeepSPuri जी से मुलाकात कर उन्हें आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान उनसे मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ONGC और IOC से राष्ट्रीय खेलों के लिए CSR स्पॉन्सरशिप दिए जाने का अनुरोध भी किया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 7, 2025
माननीय मंत्री जी… pic.twitter.com/5TqMXyn8Ix
इसके अलावा सीएम ने कहा कि उनकी अन्य केंद्रीय मंत्री से मुलाकात भी काफी सकारात्मक रही है. उन्होंने राज्य में हित में जो भी प्रस्ताव केंद्रीय मंत्रालयों को दिए है, उन पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. बता दें कि सीएम धामी ने पीएम के अलावा केंद्रीय खेल मंत्री और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से भी मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
पढ़ें---