श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से संबद्ध बेस अस्पताल के नेत्र रोग विभाग को नया विशेषज्ञ मिला है. सोमवार को असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सिद्धार्थ शर्मा ने पदभार ग्रहण किया है. डॉक्टर सिद्धार्थ शर्मा ने एमबीबीएस और एमएस (नेत्र रोग) की डिग्री राजकीय मेडिकल कॉलेज, चंडीगढ़ से प्राप्त की है. इसके अलावा, उन्होंने कल्याणी एम्स, पश्चिम बंगाल में सीनियर रेजिडेंट के रूप में सेवाएं दी हैं.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने डॉ. शर्मा का स्वागत करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बताया नेत्र रोग विभाग में अब दो असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत हैं. वर्तमान में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर यूसुफ रिजवी और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दिनेश सिंह पहले से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसके अलावा, विभाग में प्रति वर्ष एमएस (नेत्र रोग) की दो सीटें उपलब्ध हैं. जिसके तहत प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के कुल छह विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. इससे नेत्र रोगियों को उन्नत चिकित्सा सेवाएं लगातार मिल रही हैं.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार, संकाय चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया नियमित रूप से जारी है. जिस भी विभाग में विशेषज्ञों की कमी है, उसे जल्द पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने का स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की कोशिशें की जा रही हैं. जिसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है.
पढे़ं-श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का इस्तीफा, शासन को भेजे पत्र में बताया बड़ा कारण